हौलीवुड में जिस तरह से साल की सब से खराब फिल्मों और अभिनेताओं को रैज्जी अवार्ड देने का चलन है, कुछ इसी तर्ज पर बौलीवुड में भी पिछले कुछ सालों से कद्दू अवार्ड देने का सिलसिला चल रहा है. एक निजी रेडियो द्वारा आयोजित इस अवार्ड शो में ए ग्रेड ऐक्टर्स को उन की वाहियात और फ्लौप फिल्मों के लिए अजीबोगरीब कैटेगिरी के तहत ये अवार्ड दिए जाते हैं.
सब से खराब काम करने वाले बौलीवुड सैलिब्रिटीज को इस साल भी ‘मिर्ची कद्दू अवार्ड’ दिए गए. अभिषेक बच्चन को धूम 3 के लिए ‘बिटवा तुम से ना हो पाएगा अवार्ड’ दिया गया वहीं ‘फटा पोस्टर निकला जीरो अवार्ड’ इमरान खान के
खाते में आया. ‘पकाऊ फिल्म अवार्ड’ ‘हिम्मतवाला’ को, तो वहीं ‘ऐक्सपायरी डेट अवार्ड’ प्रीति जिंटा को मिला. इसी तरह कई और दिलचस्प कैटेगिरी में ये अवार्ड बांटे गए. इतनी बेइज्जती, अवार्ड के जरिए, इन सितारों की शायद ही पहले कभी हुई हो.