महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे, जैसा कि हमेशा से ही वह ऊलजलूल और बचकानी धमकियों भरे बयानों के लिए जानी जाती है, ने एक बार फिर बचकाना काम कर डाला है. इस बार उस के निशाने पर हैं पाकिस्तानी फिल्म कलाकार. हाल में मनसे ने भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी ऐक्टर्स को धमकी दी थी कि अगर वे लोग 25 सितंबर तक भारत नहीं छोड़ते हैं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस खबर को ले कर अफवाहों का दौर यों चला कि खबर आने लगी कि सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म से पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
कोई भी आर्टिस्ट किसी धर्म या देश से नहीं होता. और छद्म देशभक्ति से पीडि़त मूर्ख संगठन इस तरह की बयानबाजी से अपना वोटबैंक मजबूत करने की फिराक में लगे रहते हैं. इस मामले में सैफ का बयान गौरतलब है कि यह सरकार को निर्णय करना है कि किसे यहां काम करने की इजाजत दी जाए, किसे नहीं.