धीरज कुमार निर्मित सीरियल ‘‘यारों का टशन’’ को 218 एपीसोड के प्रसारण के बाद अचानक बंद करने के निर्णय से सबसे अधिक गमगीन अभिनेता अनिरूद्ध दवे हैं. आखिर उनके गमगीन होने की वजह जानने के लिए जब हमने अनिरूद्ध दवे से बात की, तो अनिरूद्ध दवे ने भरी दुःखी मन से कहा- ‘‘इस सीरियल में अभिनय करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा. इस सीरियल का मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण रहा. इस सीरियल ने मुझे बच्चों के बीच लोकप्रिय बना दिया. मैं कुछ समय पहले लखनऊ एक स्कूल के कार्यक्रम में गया था, जहां आठ हजार बच्चे थे. सभी मुझसे मिलने व बात करने को आतुर थे. कुछ बच्चों ने तो मुझे अलग अलग तरह की टीशर्ट भेजी हैं. इसी के चलते मैं सीरियल ‘यारों का टशन’ के सेट, इससे जुड़े कलाकारों को ‘मिस’ कर रहा हूं. और अंदर से काफी गमगीन हूं. मुझे लगता है कि यदि हर इंसान ‘यारों का टशन’ के मेरे किरदार की भांति हो जाए, तो चीजें बहुत सहज हो जाएं. यह जो अनुभव है, उसे भी मैं मिस कर रहा हूं.’’