फिल्मी तबके में अकसर अभिनेता व अभिनेत्रियों की बढ़ती नजदीकियां या दोस्ती को अफेयर की शक्ल में मिर्चमसाला लगा कर लपेटना पुरानी बात हो गई है. कई फिल्मी सितारे भी अब अपने लव इंटरैस्ट को सरेआम जाहिर करने से नहीं कतराते. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का प्रकरण सब के सामने है ही. लेकिन फिल्म आशिकी-2 व एक विलेन से स्टार बनीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शायद अभी भी दोस्त वाले हैंगओवर से बाहर नहीं आईं. शायद इसलिए लंबे अरसे तक अभिनेता आदित्य राय कपूर के साथ उन्होंने अपने रिश्तों को कबूल नहीं किया और अब जब बे्रकअप की खबरें उड़ीं तो वे आदित्य की हमेशा अच्छी दोस्त रहेंगी जैसा जुमला दोहरा रही हैं. बहरहाल,? यह उन का निजी मामला है, हमें क्या करना.  

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...