इन दिनों विदेशी धरती पर पलेबढ़े लोगों का बौलीवुड के प्रति मोह बढ़ता जा रहा है. लगभग हर माह एकदो कलाकार विदेशी धरती से बौलीवुड में कदम रख रहे हैं. अब लंदन में पढ़ाई कर चुके कुवैत निवासी फुरकान मर्चेंट भी बौलीवुड से जुड़ने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. और फिल्मकार राहत काजमी ने उन्हें अपनी जम्मू में फिल्माई गई फिल्म ‘आइडैंटिटी कार्ड’ में टिया बाजपेयी के साथ हीरो बना दिया है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...