हाल ही में रिलीज हुए फिल्म ‘कृष 3’ के ट्रेलर में ऋतिक रोशन के अलावा दर्शकों का सब से ज्यादा ध्यान कंगना राणावत ने खींचा. हौलीवुड फिल्मों की कैट वुमन सरीखा लुक और हैरतअंगेज स्टंट देख कर हर कोई कंगना के अभिनय की तारीफ कर रहा है. पहली बार विलेन की भूमिका निभा रही कंगना को इस फिल्म में विवेक ओबराय की बैड कंपनी मिली है. बहरहाल, ट्रेलर से मिली तारीफ कंगना को फिल्म की रिलीज तक सुर्खियों में तो रखेगी ही.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और