‘फाइनल सोल्यूशन’, ‘ययाति’, ‘गुड डाक्टर’, ‘रक्तकन्या’, ‘अंतिम दिवस’ सहित ढेर सारे नाटकों में अभिनय करने के बाद 2007 में प्रदर्शित फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से जब शिल्पा शुक्ला ने फिल्मों में कदम रखा था तो लगा था कि बौलीवुड को एक सशक्त अदाकारा मिल गई. मगर वैसा कुछ नहीं हुआ. पूरे 6 साल बाद वे एक ईरोटिक फिल्म ‘बीए पास’ में नजर आईं. इस फिल्म में अभिनय करते हुए शिल्पा शुक्ला ने काफी बोल्ड व इंटीमेट सीन दिए थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन के पति भी कला से जुड़े हुए हैं, इसलिए उन की और उन के पति की सोच में फर्क नहीं है. मगर बौलीवुड में चर्चाएं गरम हैं कि इस फिल्म के रिलीज के बाद उन के पति ने उन से दूरी बना ली. यह अलग बात है कि इस बात को वे सुनना पसंद नहीं करतीं.

फिल्म ‘चक दे इंडिया’ ने आप को जबरदस्त शोहरत दिलाई थी लेकिन उस हिसाब से आप को काम नहीं मिला, जिस हिसाब से मिलना चाहिए था? 

मैं इस बात को सोचती ही नहीं हूं. मैं बहुत यात्राएं करती हूं. जहां भी जाती हूं, हर जगह लोग मुझे एक कलाकार के तौर पर पहचानते हैं. इस से बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है. तमाम कलाकार आतेजाते हैं, उन सब के बीच यदि मेरी पहचान बनी हुई है तो यह उपलब्धि कम नहीं है.

फिल्म ‘बीए पास’ की रिलीज के बाद किस तरह का रिस्पौंस मिला?

जो मैं ने सोचा था उस से कहीं ज्यादा अलग व बेहतर रिस्पौंस मिला. हमें समझ में आया कि हिंदुस्तानी दर्शक बहुत ज्यादा संजीदा हैं. हम ने बहुत ध्यान से फिल्म बनाई थी. फिल्म के रिलीज के बाद मुझे काफी इज्जत मिली. लोगों ने खुल कर बात की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...