मिस्टर परफैक्शनिस्ट के रूप में मशहूर आमिर खान इन दिनों 23 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म ‘‘दंगल’’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान कैमरे के पीछे की कुछ हलचलों को लेकर ‘मेकिंग आफ दंगल’ नाम से एक वीडियो फिल्म बनायी गयी है. आमिर खान ने सोमवार को कुछ पत्रकारो को बुलाकर पहले यह वीडियो फिल्म दिखायी, उसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी पत्रकारों के संग बात करते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए..

फिल्म ‘‘दंगल’’ करने की वजह पर रोशनी डालते हुए आमिर खान ने कहा-‘‘मैंने यह फिल्म महज एक स्पोर्ट फिल्म होने के कारण नहीं की. फिल्म स्पोर्ट की हो या कोई और, कहानी महत्वपूर्ण होती है. इसकी कहानी कमाल की है. हम लोग यह मानकर चल रहे हैं कि यह फिल्म एक पहलवान की यानी कि एक कुश्ती लड़ने वाले इंसान की है. पर सही मायनों में यह फिल्म ‘इम्पावरमेंट ऑफ गर्ल चाइल्ड’ की बात करती है. तो दूसरे स्तर पर यह फिल्म देशभक्ति की बात करती है. तीसरे स्तर पर यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्तों की दास्तान है. यह सारी बातें ह्यूमर के साथ फिल्म में पेश की गयी हैं. फिल्म के लेखक व निर्देशक नितीश तिवारी ने फिल्म का सुर बहुत अच्छा पकड़ा है.’’

फिल्म ‘‘दंगल’’ में नारी सशक्तिकरण की बात है, इसलिए आमिर खान चाहते हैं कि यह फिल्म टैक्स फ्री की जाए. इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए आमिर खान ने कहा-‘‘हमारी फिल्म ‘‘दंगल’’ नारी सशक्तिकरण की बात करती है. यह संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसलिए मैं चाहता हूं कि ‘दंगल’ को टैक्स फ्री किया जाए. मेरी यह फिल्म टैक्स फ्री करने योग्य है. पर यह निर्णय तो हर राज्य सरकार को लेना है. हम फिल्म के प्रदर्शन से पहले टैक्स फ्री के लिए आवेदन करने वाले हैं, अब टैक्स फ्री होगी या नहीं, यह कह नहीं सकता.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...