उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वारहट गांव के निवासी देव नेगी ने संगीत साधना के बल पर बौलीवुड में एक मशहूर गायक के रूप में पहचाने जाने लगे हैं. फिल्म ‘‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’’ के गीत ‘‘आजा अब जी ले जरा’’ गाकर उन्होंने बौलीवुड में कदम रखा था. नतब से उन्होंने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘हैरी मेट जेसल’, ‘जुड़वा 2’, ‘बधाई हो’, ‘केदारनाथ’, ‘टोटल धमाल’, ‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’ सहित कई फिल्मों में लगभग पैंतिस से अधिक गीत गा चुके हैं, तो वहीं वह गैर फिल्मी सिंगल गीत भी गा रहे हैं. हाल ही में नवरात्रि के दिनो में देव नेगी और असीस कौर द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘‘चूडियां’’ ने काफी धमाल किया.

संगीत के प्रति रूचि कैसे पैदा हुई ?

मैं मूलतः उत्तराखंड से हूं. मेरी माता जी गृहिणी और पिताजी आर्मी से रिटायर्ड हैं. हमारे परिवार का संगीत से कोई ताल्लुक नहीं है. लेकिन हमारे घर के नजदीक एक शिव मंदिर है, जहां पर भजन कीर्तन हुआ करते थे. सुबह और शाम को आर्मी से रिटायर्ड हो चुके व गांव के अन्य बुजुर्ग लोग इस मंदिर के प्रागंण में भजन गाया करते थे. ढोल,  तबला, हारमोनियम व मंजीरा बजता. मैं बचपन से ही मंदिर जाकर इनके साथ मजीरा बजाने लगा था. तो संगीत के प्रति रूचि जाने अनजाने बचपन में ही पैदा हो गयी थी. फिर गांव में होने वाली ‘रामलीला’ में अभिनय करने लगा.

संगीत को करियर बनाने की बात दिमाग में कब आयी ?

हमारे गांव में भी संगीत का कोई स्कोप नहीं था. इसलिए मैंने पंजाब जाकर संगीत में बैचलर डिग्री हासिल की. फिर मैंने श्री विनोद ब्रह्मा जी से संगीत सीखा और 2010 में मुंबई आकर मेहनत के साथ संघर्ष करना शुरू किया था. 2014 से लगातार काम कर रहा हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...