कई हिट फिल्में देने वाले अक्षय खन्ना बड़े परदे पर सिर्फ पौजिटिव ही नहीं बल्कि नैगेटिव किरदार भी उम्दा तरीके से निभा रहे हैं. वे कौमेडी, ऐक्शन, थ्रिलर के साथसाथ रोमांटिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन दिनों वे फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ को लेकर चर्चा में हैं.
फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से हिंदी फिल्म में डैब्यू करने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना, 70 और 80 के दशकों के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं. इस फिल्म को उन के पिता ने ही प्रोड्यूस किया था. इस के बाद अक्षय ने कई फिल्में कीं. उन्होंने कौमेडी से ले कर रोमांटिक और नैगेटिव हर तरीके की फिल्मों में काम किया है. वे आज भी अकेले हैं और अकेले ही जीवन बिताना पसंद करते हैं. उन्होंने आज तक जो भी काम किया उस को सफल मानते हैं. वे बोलते कम हैं और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं. उन की फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ रिलीज पर है. इस में वे अपनी अलग भूमिका को ले कर बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें- ‘अंधाधुंध’ फेम की अभिनेत्री, रश्मि अगड़ेकर अपने लेटेस्ट शो में रित्विक
उन से बातचीत के दौरान पूछने पर कि आप के जीवन का कुशल मंगल क्या है, तो वे बोले, ‘‘मुझे आज भी काम करने का मौका मिलना ही मेरे जीवन का कुशल मंगल है. अच्छीअच्छी स्क्रिप्ट्स मुझे आज मिल रही हैं.’’
फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ को करने की खास वजह क्या रही? इस सवाल पर अक्षय खन्ना बताते हैं, ‘‘इस की कहानी बहुत अलग है. इस तरह की भूमिका मैं ने पहले कभी की नहीं है. 2 नए कलाकार मेरे साथ डैब्यू कर रहे हैं. ये सब मेरे लिए खास और नया है. जो मैं हर फिल्म में खोजता हूं वह इस में मिल रहा था, इसलिए न कहने की कोई गुंजाइश नहीं थी.’’