बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमल हासन ने न केवल अभिनय से बल्कि सिंगर, निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, ट्रेंड डांसर, नृत्य निर्देशक आदि सभी से सिने प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया दिया. सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर आसान नहीं था. उन्होंने भिन्न-भिन्न प्रकार के अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बनायी. क्षेत्रीय फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अनोखे विषय चुने, यही वजह है कि आज उनकी गणना महानायकों में की जाती है.

बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले अभिनेता कमल हासन सबसे अधिक सम्मानित अभिनेता हैं. उनके नाम सबसे अधिक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार पाने वाले अभिनेता होने का रिकौर्ड दर्ज है. वे पद्मश्री और पद्मभूषण की उपाधि भी पा चुके हैं.

कमल हासन कैरियर में जितनी बुलंदियों पर थे, उतना वे पारिवारिक जीवन में सफल नहीं रहे. कैरियर की शुरुआत में उन्होंने दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री विद्या के साथ कई तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया. इनका प्रेम सम्बन्ध काफी दिनों तक चला, पर कमल हासन ने उसे छोड़ अपने से बड़ी उम्र की नर्तकी वाणी गणपति से शादी की. दस साल तक साथ रहने के बाद जब वाणी को पता चला कि कमल हासन सारिका को डेट कर रहे हैं, तो वाणी और कमल हासन का रिश्ता टूट गया. इसके बाद उसने सारिका से शादी की और दो बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन के पिता बने, लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते सारिका से भी उनका तलाक हो गया. इसके बाद उनका नाम तमिल फिल्म एक्ट्रेस गौतमी तडीमल्ला के साथ जुड़ा. कुछ सालों बाद वे उनसे भी अलग हो गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...