रेटिंग: एक स्टार
निर्माता : किरण देवहंस
लेखक : अबान भरूचा देवहंस और सनी शर्मा
निर्देशक : अबान भरूचा देवहंस
कलाकार : मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई, साहिल वैद, वकार शेख, दिनकर शर्मा, पारुल गुलाटी, चेतन शर्मा, श्रुति बापना और नीना कुलकर्णी
अवधि : 2 घंटे 25 मिनट
ओटीटी प्लेटफौर्म : जी5 पर

जी5 पर ही कोविडकाल में रहस्य-रोमांच प्रधान फिल्म ‘साइलैंस : कैन यू हियर इट?’ स्ट्रीम हुई थी, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. इस में एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में मनोज बाजपेयी थे. उस के बाद इस के मुख्य किरदार अविनाश वर्मा के ही नाम पर जियो सिनेमा पर लंबी वैब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ स्ट्रीम हुई, उसे भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था, जबकि जियो सिनेमा पर यह सीरीज मुफ्त में देखी जा सकती है.

मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी

इस के बावजूद जी5 पर 16 अप्रैल से अपने प्लेटफौर्म पर पहली असफल फिल्म का सीक्वअल ‘साइलैंस 2 : द नाइट ओवल बार शूटआउट’ स्ट्रीम कर रहा है जो कि एक नीरस सीरीज के अलावा कुछ नहीं है. इस में भी एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में मनोज बाजपेयी ही हैं. दर्शक इस से कहीं ज्यादा अच्छे रहस्य व रोमांच से भरपूर एपिसोड ‘सीआईडी’ और ‘क्राइम पैट्रोल’ में देख चुके हैं.

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म के पीआर के पसंदीदा पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे. मनोज बाजपेयी का दावा है कि ‘साइलैंस 2’ को दर्शकों की भारी मांग पर जी5 को बनानी पड़ी. हालांकि 8 दिसंबर, 2023 को प्रदर्शित उन की फिल्म ‘जोरम’ ने बौक्सऔफिस पर बामुश्किल 40 लाख रुपए ही कमाए थे और इस के निर्माता व निर्देशक देवाशीष मखीजा ने बयान दिया था कि वे डूब गए. उन्हें किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...