फिल्म की कहानी के केंद्र में तीन पात्र हैं. एक है रोहित (सलीम दिवान), जो कि दिल्ली के मध्यमवर्गीय परिवार का युवक है और एक काल सेंटर में नौकरी करता है. दूसरा पात्र है दुर्ग, भिलाई निवासी 52 वर्षीय सरकारी नौकर विष्णु श्रीवास्तव (आषीष विद्यार्थी). और तीसरा पात्र कलकत्ता के मशहूर रेडलाइट एरिया सोनागाछी की वेश्या इमली (राइमा सेन). इन तीनों पात्रों में समानता यह है कि यह तीनों मुंबई के बौलीवुड में बतौर कलाकार स्थापित होने का सपना देख रहे हैं. फिल्म में इन तीनों पात्रों की कहानी समानांतर चलती रहती है.

रोहित को लगता है कि उसके अंदर बौलीवुड में सुपरस्टार बनने की असीम क्षमता है. वह बाथरूम के अंदर फिल्मों के कई दृश्यों की नकल करता रहता है. वह अक्सर मुंबई में फिल्मों से जुड़े लोगों से फोन पर संपर्क करता रहता है. एक बार स्टार हंट करने के लिए मुंबई से एक टीम दिल्ली पहुंचती है, तब रोहित अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करने पहुंचता है. रोहित के अंदर सिनेमा का पैशन देखकर टैलेंट हंट टीम उसे तीन मौके देती है,पर अंत में यह टीम कह देती है कि उसके अंदर सिनेमा के प्रति पैशन है, पर उसके अंदर कला का अभाव है. इसलिए वह उसे मुंबई नहीं ले जा सकते. इससे रोहित का दिल टूट जाता है और वह पागल सा हो जाता है.

विष्णु श्रीवास्तव अपनी बेटी की शादी करने के बाद अपनी पत्नी लता (करूणा पांडे) को बताता है कि उसने नौकरी से स्वैच्छिक अवकाश ले लिया है और अब वह अपने अभिनय के शौक को पूरा करने के लिए मुंबई जाने वाले हैं. पहले उनकी पत्नी लता इसका विरोध करती हे. फिर वह विष्णु को मुंबई जाने की इजाजत दे देती हे. मुंबई के लिए रवाना होने से पहले विष्णु अपने सभी दोस्तों के लिए एक पार्टी आयोजित करता है. इसी पार्टी में वह बेहोश हो जाता है. अस्पताल में पता चलता है कि विष्णु को तीसरे स्टेज का पेट का कैंसर है. अब अपनी मौत को नजदीक देख धार्मिक गुरू सुंदर दास (राबिन दास) को बुलाकर उनसे कहता है कि वह कुछ ऐसा उपाय करे, जिससे मरने के बाद उनका जन्म बौलीवुड के किसी सुपर स्टार के घर में हो और वह बौलीवुड में आसानी से अपना सपना पूरा कर सके. गुरू सुंदर दास, विष्णु से कई तरह की पूजा,हवन व दान करवाते हैं और अंत में उससे कहते हैं कि वह बौलीवुड का सपना देखते हुए ही मौत को गले लगाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...