पिछले कुछ वर्षों में बौलीवुड में संगीत के क्षेत्र में कई नई प्रतिभाओं ने कदम रखा है और इन में से कई सफल भी हैं. कुछ प्रतिभाओं ने तो भाईभतीजावाद और गैरफिल्मी अथवा बाहरी होने का दंश झेलते हुए भी हिम्मत नहीं हारी. इन के पीछे इन की सोच रही है कि बौलीवुड में हर दिन हजारों प्रतिभाएं आती हैं, ऐसे में स्वाभाविक तौर पर हर किसी को संघर्ष करना पड़ता है. कुछ का संघर्ष रंग लाता है, तो कुछ का नहीं. ऐसा सिर्फ बौलीवुड ही नहीं, हर क्षेत्र में होता है. बौलीवुड में ग्लैमर है, इसलिए हौआ कुछ ज्यादा ही बना हुआ है. ऐसी सोच के साथ निरंतर कुछ नया करने की चाह रखने वाले संगीतकार हैं अमित मिश्रा.

पटना, बिहार में जन्मे, वाराणसी में पले और दिल्ली में फाइन आर्ट्स में गोल्ड मैडल हासिल करने वाले अमित मिश्रा बौलीवुड के चर्चित संगीतकार हैं. कई टीवी सीरियलों व फिल्मों को संगीत से संवारने वाले अमित के संगीत से जुड़ी फिल्म ‘गैस्ट इन लंदन’ इसी साल प्रदर्शित हुई है.

संगीत को ही कैरियर बनाने की बात पर अमित कहते हैं, ‘‘सच कहूं तो संगीत मुझे विरासत में मिला है. संगीत मेरी रगों में है. पर मैं पेंटर भी रहा हूं. दिल्ली विश्वविद्यालय से मैं फाइन आर्ट्स में गोल्ड मैडलिस्ट हूं. मेरी पैदाइश पटना, बिहार की है. पर मैं वाराणसी में रहा हूं. मेरे पिताजी शंभूनाथ मिश्रा पत्र सूचना कार्यालय में नौकरी करते थे. साहित्य व संगीत से उन का काफी लगाव था. मेरी दादी और मेरे परदादा वगैरा भी संगीत से जुड़े रहे हैं. मेरी दादी कमला देवी बिहार रेडियो व बिहार टीवी पर गाती थीं. वे मशहूर मैथिली गायक थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...