भारतीय सिनेमा के महान कलाकार दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया है, 98 वें साल के उम्र में उन्होंने अंतिम सास ली है. लंबे वक्त से वह बीमारी से जंग लड़ रहे थे. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री को सदमा लगा हुआ है.
दिलीप कुमार की मौत से उनके फैंस को बहुत बड़ा सदमा लगा है, साथ ही दिलीप कुमार के निधन से सिनेमा जगत के एक युग का अंत हो गया है. दिलीप कुमार के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार ट्रेंड करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस शगुफ्ता अली, इलाज के लिए बेच रही हैं घर का सामान
Shared many moments with the legend…some very personal, some on stage. Yet, nothing really prepared me for his passing away. An institution, a timeless actor. Heartbroken.
Deepest condolences to Sairaji??#DilipKumar pic.twitter.com/Il8qaMOOhf— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 7, 2021
दिलीप कुमार के हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा गया है कि ‘भारी दिल और गहरे दुख के साथ मैं हमारे दिलीप कुमार जी के इंतकाल की सूचना दे रहा हूं, हम भगवान के हैं और हमें वापिस जाना है’ . तमाम बॉलीवड सेलिब्रिटी और विदेशी सिनेमा जगत के लोग दिलीप कुमार के जाने पर दुख जता रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी और अजय देवगन समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने उनके जाने पर शोक जताया है. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ट्विट करते हुए लिखा है कि तमाम लोगों के लिए बहुत सारे हीरो होंगे लेकिन हमारे लिए दिलीप कुमार ही हीरो थे, अक्षय के इस ट्विट से साफ समझ आ रहा है कि उन्हें दिलीप कुमार के जाने का बहुत ज्यादा दुख है.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती में आई दरार, जानें क्या है वजह
To the world many others may be heroes. To us actors, he was The Hero. #DilipKumar Sir has taken an entire era of Indian cinema away with him.
My thoughts and prayers are with his family. Om Shanti ?? pic.twitter.com/dVwV7CUfxh— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 7, 2021
वहीं अजय देवगन ने लिखा कि लीजेंड के साथ कई यादगार पल बिताए थें, कुछ बहुत निजी थे तो कुछ स्टेज तक सिमित थें, मैं निधन के खबर के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था, एवरग्रीन एक्टर के जाने के बाद से मेरा दिल टूट गया है. इसके अलावा कई सारे दिग्गज कलाकारों को दिलीप कुमार के जाने का गम है. वह सभी भी दिलीप कुमार के लिए शोक जता रहे हैं.