मनोज बाजपेयी किस पर लगाम चाहते हैं?
मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सोशल मीडिया में जो कुछ हो रहा है, उसे सही नहीं मानते. वह कहते हैं-‘‘इन दिनों हर विषय पर बात होती है. आप सोशल मीडिया पर चले जाइए. आपको देश से जुडे़ तमाम मुद्दों पर बकवास देखने को मिलेगी. आज की तारीख में बातें इतनी हो रही हैं कि आप कल्पना नहीं कर सकते. जिसको जिसकी बात पसंद नहीं आती है, वह उसे गरिया भी रहा है. धमकी भी दे रहा है. पता नहीं क्या क्या कर रहा है? हां! जिस पर सबसे ज्यादा बात होनी चाहिए, वह है‘-बोलने की आजादी’.
अफसोस की बात है कि सोशल मीडिया की वजह से हमारे बोलने की आजादी पर सवाल उठ रहे हैं? आज कोई भी बेरोजगार आदमी अपने घर पर बैठकर यदि थोड़ा भी काम करने की कोशिश कर रहा हैं, तो दूसरी तरफ एक आलसी आदमी जो कुछ काम नहीं करना चाहता, वह हाथ में मोबाइल लेकर ट्वीटर पर उसी को गरिया देता है, उसे धमका देता है. मजेदार बात यह है कि यह गरियाने वाला, दूसरों को गाली देनेवाला, दूसरों को धमकाने वाला इंसान बच भी जाता है. सबसे पहले आजादी के अवसर पर इस पर लगाम लगाने की जरूरत है.’’
कुबरा के अनुसार कब सही आजादी मिलेगी?
‘रेडी’, ‘सुल्तान’, ‘जोड़ी ब्रेकर’ सहित कई फिल्मों में छोटे छोटे किरदार निभाने के बाद नेटफ्ल्क्सि पर प्रसारित वेब सीरीज ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ में ‘फ्रंट न्यूडिटी’ का दृश्य अंजाम देकर चर्चा बटोर रही अभिनेत्री कुबरा सेठ के अनुसार हम असली आजादी से काफी दूर हैं.