संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' का कई संगठन विरोध कर रहे हैं. हालांकि राहत की खबर यह है कि श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने भंसाली के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. यानी कालवी रिलीज से पहले फिल्म देखेंगे. इसको लेकर करणी सेना में फूट पड़ने के भी आसार बनने लगे हैं. उधर, राजस्थान समेत कई राज्यों में उच्चतम न्यायालय के निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है. इसी बीच 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह ने खुद के किरदार को 'दानव' बता डाला है.
रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अलाउद्दीन खिलजी के कई अवतारों वाला एक कोलाज शेयर किया. इसमें उन्होंने खिलजी को एक दानव बताया. बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह की भूमिकाओं में है.
MONSTER#Khilji #Padmaavat pic.twitter.com/Z87TobQ5M3
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 22, 2018
राजस्थान ने दायर की पुनर्विचार याचिका
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय के फिल्म पर प्रतिबंध के निर्णय के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि पुनर्विचार याचिका सोमवार (22 जनवरी) या मंगलवार (23 जनवरी) को दायर की जायेगी. उन्होंने याचिका को मजबूती देने के लिये करणी सेना को भी याचिका में पार्टी बनने का आग्रह किया है. करणी सेना के नेताओं के साथ एक बैठक के बाद कटारिया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय का अध्ययन करने के बाद सरकार ने उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि आमजन की भावनओं का ध्यान रखा जाये.