साउथ सुपर स्टार प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो गया है, इस खास मौके पर फिल्म की टीम अयोध्या पहुंची थी, जहां पर उनका स्वागत भव्य किया गया है. इस फिल्म के टीजर में प्रभास के साथ कृति सेनन काफी ज्यादा खूबसूरत लग रह हैं.
जबकी टीजर में प्रभास में कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, जब कृति सेनन प्रभास का हाथ थामें पहुंची तो सभी लोग इस दृश्य को देखने के लिए बेताब थें, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
जब प्रभास और कृति सेनन ने एक साथ मंच पर कदम रखा तो लोग देख कर दंग रह गए, फैंस को इस फिल्म का अब बेसब्री से इंतजार है. जबरदस्त बात ये है कि मौके पर प्रभास ने कृति सेनन का हाथ थामा था, जिसे देख लोगों ने खूब चिल्लाया, इनकी जोड़ी खूब पसंद कि जा रही है.
इससे पहले प्रभास और कृति को कभी एक साथ पर्दे पर नहीं देखा गया था, दोनों को साथ में देखकर फैंस खूब उत्साहित हैं. दोनों साथ में एक खूबसूरत कपल की तरह लग रहे थें.
प्रभास ने बेहद नजाकत के साथ कृति का हाथ पकड़ा था, जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि प्रभास औऱ कृति का कुछ चल रहा है.