इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में बुधवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुइस मेथड से 82 रनों से हराया. विराट कोहली ने 50 गेंद पर 113 रनों की शानदार पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. विराट के अलावा एबी डिविलियर्स ने भी आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

लेकिन यह रिकॉर्ड बल्लेबाजी का नहीं बल्कि फील्डिंग का है. डिविलियर्स ने इस मैच में तीन कैच लपके. इस तरह से वो इस सीजन में अभी तक 17 कैच लपक चुके हैं. आईपीएल के एक सीजन में अभी तक किसी क्रिकेटर ने इतने कैच नहीं लपके हैं.

तो विराट के साथ डिविलियर्स ने भी आईपीएल का नया रिकॉर्ड बना डाला.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...