दुनिया की सबसे तेज ट्रेन हाइपरलूप वन का अमेरिका के नॉर्थ लास वेगास में पहला सफल परीक्षण हुआ. हाइपरलूप वन बुलेट ट्रेन की दोगुनी रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन बनेगी. इसके साथ ही इसे दुनिया की सबसे तेज ट्रेन होने का गौरव हासिल होगा.

300 मील प्रति घंटे की रफ्तार अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, हाइपरलूप वन की प्रोटोटाइप का अमेरिका के नेवादा रेगिस्‍तान में सफल टेस्‍ट हुआ है. हाइपरलूप वन को पहले हाइपरलूप टेक्‍नोलॉजी के नाम से जाना जाता था.

मीडिया की मानें तो पहले टेस्‍ट में ही हाइपरलूप वन ने 300 मील/घंटा की रफ्तार पकड़ी. मैग्‍नेटिक टेक्‍नोलॉजी  से लैस पॉड (ट्रैक) पर हाइपरलूप का दो मील के ट्रैक पर टेस्‍ट किया गया.

कैप्‍सूल जैसी हाइपरलूप ट्रेन रिसर्चर्स ने दावा किया है कि आने वाले सालों में वैक्यूम (बिना हवा) ट्यूब सिस्टम से गुजरने वाली कैप्सूल जैसी हाइपरलूप 750 मील यानी 1224 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी.

इस ट्रेन को साउंड की स्‍पीड से 1236 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छूने का लक्ष्‍य रखा गया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 तक पहली हाइपरलूप ट्रेन पटरियों पर दौड़ाने की तैयारी है. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...