आप होंठों पर लिपस्टिक लगा रही हैं या जहर, क्या आपसे किसी ने ये सवाल किया है. हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया है कि आपकी लिपस्टिक किसी जहर से कम नहीं है, इससे आपको कई समस्याएं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी तक हो सकती है.

आप जानती हैं कि होठों की खूबसूरती बढ़ाने वाली लिपस्टिक आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है/ दरअसल लिपस्टिक में लेड होता है, जो एक न्यूरोटॉक्सिन होता है और इसकी वजह से लर्निंग और लैंग्वेज संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. हालांकि सभी लिपस्टिक्स में लेड नहीं होता और न ही कोई ब्रैंड अपने प्रॉडक्ट के इन्ग्रीडियेंट्स में लेड होने के बारे में बताता है. लेकिन यह तय है कि लिपस्टिक हमारे होठों के जरिए पेट में जाकर हमें बीमार कर सकती है.

87 मिलीग्राम लिपस्टिक अब्जॉर्ब

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा की गई एक स्टडी के अनुसार, अगर एक महिला दिन में 2 से 6 बार लिपस्टिक लगाती है, तो वह दिनभर में कम से कम 87 मिलीग्राम लिपस्टिक अब्जॉर्व करती है. लाल और गहरे रंग की लिपस्टिक्स में धातुओं की अधिकता होती है, जिससे लिपस्टिक पेट में जाकर नुकसान पहुंचा सकती है.

साइड इफेक्ट्स बेशुमार

स्टडी के मुताबिक, लिपस्टिक बनाने में सीसा, कैडमियम, मैग्नीशियम क्रोमियम और एल्यूमिनियम जैसे धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, जो खतरनाक बीमारियों के लिए जिम्मेदार हैं. इसमें काफी मात्रा में कैडमियम पाया जाता हैं, जिससे गुर्दे के खराब होने के खतरा बढ़ जाता है. यह पेट के ट्यूमर का कारण भी बन सकते हैं. त्वचा के लिए हानिकारक लिपस्टिक में इस्तेमाल किए गए अन्य केमिकल्स आपकी सेंसटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे स्किन और आंखों में जलन, एलर्जी, शरीर में जकड़न और गले में खराश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

इसमें इस्तेमाल किए गए मिनरल्स ऑयल्स से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं. इसमें इस्तेमाल किया गए एल्यूमिनियम से पेट का अल्सर, लकवा आदि रोग व शरीर में फास्फेट की कमी हो सकती है. लिपस्टिक में काफी मात्रा में लेड का इस्तेमाल किया जाता हैं, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खतरे को बढ़ा सकता हैं. इससे महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है. साथ ही यह शरीर में पहुंचकर रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है, जिससे वह बीमारी से जल्दी नहीं उबर पातीं.

बरतनी चाहिए खास सावधानी

कोई भी लिपस्टिक खरीदने से पहने उसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट जरूर पढ़ लें. केवल उन्हीं लिपस्टिक को खरीदें, जिनमें लेड न हो. कुछ-कुछ कंपनियां इस बात का खुलासा प्रोडक्ट के पीछे नहीं करती. इसलिए खरीदने से पहले जांच परख लें.

इन बातों का भी रखें ख्याल

लिपस्टिक लगाने के बाद अक्सर हम कुछ भी खाते हैं, तो लिपस्टिक के दाग उस पर लग जाते हैं और वही लिपस्टिक हमारे पेट में चली जाती है. ऐसे में अगर आपकी लिपस्टिक में सीसा, कैडमियम, मैग्नीशियम क्रोमियम और एल्यूमिनियम जैसे धातु हैं, तो फिर यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है. इसके साथ ही फटे होठों पर मैट फिनिश वाली लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए.

ReplyForward
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...