सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एक के बाद एक लगातार फिल्में साइन कर रही हैं. हाल ही में अभय चोपड़ा की फिल्म 'इत्तेफाक' साइन करने के बाद अब वह 'नमस्ते इंग्लैंड' में भी नजर आएंगी. इसमें उनके ऑपोज़िट अक्षय कुमार हैं. विपुल शाह की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी.

सूत्रों की मानें तो फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी. ऐसे वह इससे पहले कभी नहीं दिखी होंगी. फिल्म पर काम शुरू हो गया है. विपुल शाह ने बताया कि अभी फिल्म प्री-प्रॉडक्शन की स्टेज में है. इस पर काम चल रहा है. अभी कई चीजें फाइनल होनी बाकी हैं. वहीं, यह फिल्म 2007 में आई 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल नहीं है, जिसमें अक्षय और कटरीना कैफ थे.

विपुल ने यह भी बताया कि इसके लिए वह इंग्लैंड, पैरिस, स्विट्जरलैंड, ब्रूसेल्स और पंजाब में शूट करेंगे. यह शूटिंग शेड्यूल 6 महीने लंबा होगा. वहीं सोना ने खुद फिल्म करने का कन्फर्मेशन ट्विटर पर दे दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'नमस्ते इंग्लैंड…कन्फर्म हो गई है.' अक्षय के साथ यह उनकी पांचवीं फिल्म होगी.

इससे पहले खबरें थीं कि अनुष्का शर्मा और कंगना रनोट को भी फीमेल लीड निभाने के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे. खैर, सोनाक्षी के लिए अक्षय कुमार के साथ काम करने का ये पहला मौका नहीं है.

इससे पहले भी दोनों ‘हॉलिडे..’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’, ‘राउडी राठौड़’ और ‘जोकर’ में साथ थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...