फिल्मी गलियारों में मनोज बाजपेई की अगली फिल्म 'ट्रैफिक' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है. खबर है कि मनोज इसके लिए एक पूरा दिन ट्रैफिक पुलिस के रूप में बिताने वाले हैं.

हालांकि यह प्रमोशन का हिस्सा है मगर फिर भी रोचक है. जानकारी के मुताबिक मनोज बाजपेई लोखंडवाला स्थित एक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रहेंगे.

मनोज बाजपेई की पिछली रिलीज फिल्म 'अलीगढ़' थी. इसे समीक्षकों ने सराहा था. आपको बता दें कि मनोज ने ट्रैफिक पुलिस के किरदार को जीवंत करने के लिए कड़ी मेहनत की है. किरदार को अच्छे से निभाने के लिए मनोज ने ट्रैफिक पुलिस के काम को काफी करीब से देखा है. यही कारण है कि हिंदी फिल्मों में मनोज की पहचान बेहतरीन अभिनेताओं में की जाती है.

फिल्म के प्रवक्ता ने कहा 'मनोज यह देखना और समझना चाहते हैं कि काम करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस वाले किस तरह के दबाव को झेलते हैं. फिल्म भी सत्य घटना पर आधारित है. फिल्म में मनोज बाजपेई के साथ ही दिव्या दत्ता, जिम्मी शेरगिल भी दिखेंगे. फिल्म 6 मई को रिलीज होगी.'

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...