कर्नाटक की नवनिर्वाचित गठबंधन सरकार के उच्चशिक्षा मंत्री जी टी देवगौड़ा महज 8वीं पास हैं. यह खुलासा किसी विरोधी या विपक्षी ने नहीं, बल्कि खुद देवगौड़ा ने ही किया तो उन का दर्द किसी ने नहीं समझा जो, दरअसल, कोई मलाईदार विभाग चाहते थे.

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने उन की इस दरियादिली पर रहम न करते हुए उन्हें उच्चशिक्षा मंत्री ही बने रहने दिया. इस से साबित इतनाभर हुआ कि जरूरी नहीं कि कम पढ़ालिखा मंत्री खासे पढ़ेलिखों को हांक न पाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...