सवाल
मेरी उम्र 18 वर्ष है और मैं बीकौम फर्स्ट ईयर की छात्रा हूं. मेरे एक फ्रैंड के भाई ने मुझे वैलेंटाइन डे पर प्रपोज किया था. मैं ने पहले उसे नजरअंदाज किया था पर बाद में उसे हां कर दी. वह मुझ से एक साल बड़ा है और हम एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं. वह मेरे साथ रिलेशन बनाना चाहता है. कभीकभी तो मेरा मन भी बहक जाता है. मैं जब भी उसे मना करती हूं, वह कहता है कि मुझे उस पर विश्वास नहीं है.
मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मेरे पेरैंट्स ने मुझे पढ़ाई के लिए बाहर भेजा है. मैं अपने पेरैंट्स को धोखा नहीं देना चाहती हूं और न ही मैं अपने बौयफ्रैंड को छोड़ना चाहती हूं. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?
जवाब
कब दिल किस के लिए धड़कने लगे कहा नहीं जा सकता और इस पर किसी का वश भी नहीं चलता. लेकिन अभी आप की उम्र पढ़ाई व कैरियर बनाने की है ताकि आप अच्छी जौब में सैटल हो कर जीवनभर खुशहाल रह सकें, न कि अभी से सैक्स रिलेशन बना कर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल दें.
भले ही आप अपने बौयफ्रैंड पर खुद से भी ज्यादा विश्वास करती हों, लेकिन कब किस की नीयत बदल जाए कहा नहीं जा सकता और हो सकता है वह आप से सिर्फ संबंध बनाने तक ही प्यार का नाटक कर रहा हो और एक बार मतलब निकलने पर आप से संपर्क भी न रखे, इसलिए ऐसा करने से पहले दस बार उस के परिणामों के बारे में जरूर सोचें. और जब वह आप से कहे कि आप उस पर विश्वास नहीं करतीं तो आप स्पष्ट कहें कि इस में विश्वास नहीं करने की कोई बात नहीं है.
यह सब शादी के बाद ही उचित है. इस से उसे समझ आ जाएगा कि आप की रुचि सैक्स में नहीं है. इस के बाद अगर उस का व्यवहार आप के प्रति बदलता है तो आप के सामने सारी बात साफ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें, मैं एक लड़के से प्रेम करती हूं, लेकिन वह मुझसे सिर्फ फिजिकल रिलेशन चाहता है. मैं क्या करूं?