बौलीवुड में इन दिनों फिल्ममेकर्स इतिहास के पन्ने पलटने में व्यस्त हैं, कोई राजपूतों की आन-बान और शान को पर्दे पर लेकर आ रहा है तो कोई मराठाओं की ताकत दिखा रहा है. बौलीवुड स्टार्स भी इन ऐतिहासिक किरदारों को निभाने में अपनी शान समझते हैं और पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरते हैं. दिलचस्प पहलू यह है कि इन फिल्मों में इतिहास के अलग-अलग अध्याय को शामिल किया गया है, जो अलग-अलग कालखंडों से आते हैं.
1897 के बैटल औफ सारागढ़ी पर आधारित ‘केसरी’ के बाद अक्षय कुमार एक और फिल्म में इतिहास का सफर कर रहे हैं. चाणक्य धारावाहिक और ‘पिंजर’ जैसी कालजयी फ़िल्म बनाने वाले डा. चंद्रप्रकाश द्विवेदी अब पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बना रहे हैं, जिसे यशराज फिल्म्स जैसा बड़ा प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है. इस फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज चौहान का किरदार ही निभा रहे हैं. फिल्म की बाकी स्टार कास्ट अभी तय की जा रही है. शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है.
इसी साल रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ चित्तौड़ की महारानी पद्मावती के जौहर पर आधारित थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था, जबकि शाहिद कपूर उनके पति महारावल रतन सिंह के रोल में थे. वहीं, रणवीर सिंह ने दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार प्ले किया. पद्मावत साल 2018 की अकेली फ़िल्म है, जिसने 300 करोड़ से अधिक कलेक्शन बौक्स औफिस पर किया है.
इससे पहले भंसाली मराठा पेशवा बाजीराव की लव स्टोरी पर ‘बाजीराव मस्तानी’ बना चुके हैं, जिसमें दीपिका ने मस्तानी और प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव की पत्नी काशीबाई का किरदार निभाया था.
अजय देवगन सरदार भगत सिंह बनकर पर्दे पर आ चुके हैं, अब वो मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे के अंदाज में बड़े पर्दे पर उतरेंगे. इस फिल्म का शीर्षक ‘तानाजी- द अनसंग वौरियर’ है, जिसकी पहली झलक अजय ने ट्विटर के ज़रिए शेयर की थी. तानाजी सत्रहवीं सदी में शिवाजी के जनरल थे.
हड़प्पा संस्कृति पर आधारित फिल्म ‘मोहनजो-दाड़ो’ बनाने के बाद निर्देशक आशुतोष गोवारिकर एक बार फिर इतिहास की तरफ देख रहे हैं. इस बार उन्होंने पानीपत की तीसरी लड़ाई चुनी है, जिस पर वो ‘पानीपत’ शीर्षक से फिल्म बना रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सनोन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अर्जुन सदाशिव राव भाऊ के रोल में हैं, तो कृति उनकी पत्नी पार्वतीबाई का रोल निभा रही हैं. संजय दत्त अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के किरदार में हैं.
वैसे आशुतोष इससे पहले ‘जोधा अकबर’ भी बना चुके हैं, जिसमें रितिक रोशन ने अकबर और ऐश्वर्या राय ने जोधाबाई का किरदार प्ले किया था. अभिषेक बच्चन को लेकर वो ‘खेलें हम जी जान से’ बना चुके हैं, जो बंगाल की मशहूर क्रांतिकारी घटना चटगांव अपराइजिंग पर आधारित थी.
अंग्रेजों से लोहा लेने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक ‘मणिकर्णिका- द क्वीन औफ झांसी’ में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली हैं. यह फिल्म कृष के निर्देशन में बन रही है, जिन्होंने अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘गब्बर इज़ बैक’ से बौलीवुड में डायरेक्टोरियल पारी शुरू की थी. बंगाली कलाकार जीशु सेनगुप्ता राजा गंगाधर राव के किरदार में हैं, जबकि अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बौलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जो झलकारीबाई के किरदार में हैं.