लगातार डूबते करियर और अवसाद का सामना कर रहे कपिल की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. एक के बाद एक उनपर आरोपों का सिलसिला जारी है. मित्र सुनील के साथ हुए विवाद और ट्विटर पर डाले गए अश्लील पोस्ट का मामला हल्का पड़ा ही था की उनका एक और विवाद सामने आ गया.
ये विवाद उनके और एक वेबसाइट के एडिटर के मध्य हुई वार्ता और उनके करियर को लेकर उनकी पूर्व मैनेजर पर किया गया केस है .
वेबसाइट के एडिटर और कपिल के बीच हुई वार्ता का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फोन पर हुई इस वार्ता के दौरान कपिल लगातार भद्दे कमेंट्स करते सुनाई दे रहे हैं और अश्लील टिप्पणी कर रहे हैं. उधर दूसरी तरफ उन्होंने अपने पूर्व मैनेजर और दोस्त प्रीती पर भी शोषण का केस दर्ज कराया है. उनका कहना है की उनकी इस स्थिति और डूबते करियर की जिम्मेदार प्रीती हैं. इस केस के प्रत्युत्तर में प्रीती सिमोन ने भी उनपर एक केस दर्ज किया है.
प्रीती के अनुसार ये सब कपिल की नयी दोस्त गिन्नी का कराया हुआ है. उनका ये भी कहना है की हो सकता है ट्विटर पर डले सारे पोस्ट गिन्नी ने किये हों.
इन आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच कॉमेडी नाइट्स से कपिल के साथ जुड़े रहे उनके मित्र और उनकी आगामी फिल्म फिरंगी के डायरेक्टर राजीव ढींगरा, कपिल के बचाव में सामने आये हैं. उन्होंने कहा की कपिल इस समय भारी मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं व उनकी मां भी अस्वस्थ हैं जिनसे वो मानसिक तौर पर जुड़े हुए हैं.
उनका कहना है इन सबके पीछे प्रीती और नीति का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाया की इससे पहले प्रीती उन्हें भी परेशान कर चुकी हैं. ढींगरा के अनुसार सुनील को इन सबके बीच मोहरा बनाया गया ताकि कपिल पर दबाव डाला जा सके. सच क्या है ये देर सवेर सामने आ ही जायेगा. पर फिलहाल इन आरोपों का दौर क्या नया रंग लाता है ये देखने के लिए शायद थोड़ा इंतजार करना होगा.
VIDEO : एविल आई नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.