बौलीवुड अपने ब्रेकअप और पैचअप के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है. यहां अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के रिश्ते बनतेबिगड़ते रहते हैं. किसी का किस्सा शादी पर खत्म होता है तो किसी का ब्रेकअप पर और किसी का ब्रेकअप के बाद भी नहीं.
कंगना रनोट और ऋतिक रौशन का विवादित अफेयर इसी कड़ी का हिस्सा है. इन में गुपचुप प्यार हुआ और गुपचुप ब्रेकअप भी, लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच चल रहा विवाद सरेआम सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने अपने रोमांस के दिनों में जिन बातों को दिल की संदूकची में दबा कर रखा था अब चुनचुन कर उन्हीं बातों को एकदूसरे को नीचा दिखाने के लिए हथियार बना रहे हैं.
कंगना और ऋतिक के रिश्तों के बारे में पहली बार तब पता चला जब ऋतिक की बीवी सुजैन ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली तब अफवाह फैली थी कि सुजैन और उन के मित्र अभिनेता अर्जुन रामपाल की नजदीकियों की वजह से सुजैन ऋतिक को तलाक दे रही है. लेकिन मसले की गुत्थी जैसेजैसे खुलती गई सचाई सामने आती गई.
सूत्रों की मानें तो कंगना ऋतिक की प्रेम कहानी फिल्म काइट्स की शूटिंग के दौरान ही शुरू हो गई थी. लेकिन किसी ने भी इस लव स्टोरी पर ध्यान नहीं दिया, खुद ऋतिक भी इस रिलेशनशिप को ले कर सीरियस नहीं थे. कंगना को पहले ही साफ कह चुके थे कि हमारा अफेयर बस अफेयर ही रहेगा, क्योंकि सुजैन को वो कभी भी तलाक देना नहीं चाहते थे. लेकिन कंगना से नजदीकियों की बात जैसे ही सुजैन को पता चली तो उन्होंने ऋतिक के साथ बात तो दूर सोना तक छोड़ दिया. दोनें 6 महीनें तक अलग बेडरूम में सोते रहे. यह बात ऋतिक ने कंगना को बताई भी. सुजैन के साथ विवाद होने के बावजूद ऋतिक ने क्रिष-3 के लिए कंगना को चुना. इस के बाद तो सुजैन ने तय ही कर लिया कि वो तलाक ले कर ही मानेंगी.
2014 में दोनों का तलाक हो भी गयाए लेकिन ऋतिक ने कंगना से अपने प्रेम प्रसंग की बातों को तब भी नहीं कबूला. एक दिन अचानक ही एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या ऋतिक ने उन्हें फिल्म ‘आशिकी-3’ से बाहर करवाया है? इस के जवाब में कंगना ने कहा कि, उन्होंने भी ऐसा ही सुना है. रिपोर्टर उन से दूसरा सवाल करता उस से पहले ही कंगना ने बोल दिया, पता नहीं सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी के लिए ये सब क्यों करते हैं.
कंगना के इसी स्टेटमेंट पर ऋतिक ने ट्विटर पर बिना कंगना का नाम लिए बहुत कुछ कह डाला. अब तक मीडिया और लोगों के सामने यह बात तो साफ हो ही चुकी थी कि कंगना ऋतिक के बीच कुछ तो पक रहा था, लेकिन यह बात अब तक किसी को नहीं पता कि आखिर क्यों कंगना ऋतिक का ब्रेकअप हुआ. हां, बीते दिनों दोनों के विवादित अफेयर ने कानून का दामन थाम लिया है.
ऋतिक ने कंगना के स्टेटमेंट पर उन के ऊपर मानहानि का दावा किया है. इसी कड़ी में यह बात भी सामने आई है कि कंगना ऋतिक को रोज 50-50 ईमेल भेज कर परेशान कर रही थी और अब तक 1400 के ऊपर मेल भेज चुकी है. कंगना के ईमेल्स से तंग आ कर ऋतिक ने कंगना के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है. वहीं कंगना ने भी 21 पन्नों का जवाब देते हुए ऋतिक को लिखा है कि उन्होंने अपने स्टेटमेंट में उन का नाम तक नहीं लिखा तो किस बात की मानहानि का दावा.
वैसे कंगना की बात तो सही है कि उन्होंने ऋतिक से अपने रिश्तों को ले कर कभी किसी से बात नहीं की, बल्कि उन के तलाक के वक्त भी कंगना का नाम आया तब भी वो चुप थीं. कंगना ने तो अपने नोटिस में ऋतिक द्वारा उन को ईमेल भेजने के इलजाम को झूठा साबित कर दिया है. नोटिस के एक पैराग्राफ में उन्होंने लिखा है ‘ऋतिक का मेरे द्वारा रोज उन्हें 50 ईमेल भेजने का दावा गलत है. पूरे घटनाक्रम को 600 दिन से ऊपर हो चुके हैं और 50 के हिसाब से ईमेल की संख्या 30 हजार के करीब होनी चाहिए. साथ ही कंगना ने यह भी कहा है कि यदि मैं ने मेल किए भी हैं तो उन मेल्स पर ऋतिक की कोई आपत्ति नहीं आई है. इस से साफ है कि मेरे मेल्स उन्हें उन की सहमति से प्राप्त हो रहे थे.’
कंगना ऋतिक का यह विवाद अभी और कितना खिंचेगा. यह कह पाना मुश्किल होगा. इस का नतीजा बताना भी जल्दबाजी ही कहलाएगा लेकिन यह कितना सही है कि रिश्तों को आपसी समझ से सुलझाने की जगह उन्हें कानूनी कठघरों में ला कर खड़ा कर दिया जाए. वो भी टूटे हुए रिश्तों पर कानूनी जंग लड़ने से क्या हल निकलगा.
यदि बौलीवुड से बाहर निकल कर देखा जाए तो आम कपल्स भी कुछ ऐसा ही करते दिख जाएंगे. भले ही उन की लड़ाई कानूनी स्वरूप न लेती हो मगर टूटे रिश्ते की बखिया उधेड़ने में वे भी पीछे नहीं है. खासतौर पर लिव इन रिलेशनशिप के ट्रैंड ने इसे और भी बढ़ावा दिया है. अपने एक्स लवर से रिवेंज लेने में आखिर क्या सुकून मिलता होगा. बल्कि रिवेंज लेने के आइडिया खोजतेखोजते चैन भरी जिंदगी नरक सी बन जाती है. जिन रिश्तों का भविष्य ही नहीं है उन के लिए लड़ कर भी क्या फायदा.