सवाल
मैं तलाकशुदा हूं और मेरे 3 बच्चे हैं. मुझे एक लड़के से प्यार हो गया, वह भी मुझ से प्यार करने लगा और हम दोनों ने चुपके से शादी कर ली जबकि वह मुझ से 4 साल छोटा है. लेकिन अब वह मुझ से दूर भागता है. इस वजह से मैं काफी परेशान रहती हूं और मन करता है कि आत्महत्या कर लूं, लेकिन फिर एक पल बच्चों का खयाल आ जाता है. मेरे पास जो भी पैसे वगैरा थे मैं ने सब उसे दे दिए हैं. लेकिन अब वह मुझ से पीछा छुड़ाना चाहता है.
जवाब
आप की बातें तो इसी ओर इशारा कर रही हैं कि उस लड़के ने आप से सिर्फ पैसों की खातिर ही शादी की है वरना सारी स्थिति से तो वह पहले ही वाकिफ था. अब आप से पीछा छुड़ाने का क्या मतलब. आप उसे डराएं कि विवाह करना आसान है पर तोड़ना नहीं, वह आप से अलग रहेगा तो भी उसे आप को अपनाना होगा. उसे वास्तविकता के ठोस धरातल का एहसास दिलाएं.
कब किसी को किसी से प्यार हो जाए, इस पर तो किसी का बस नहीं चलता लेकिन आप ने उस पर विश्वास कर उसे अपने सारे पैसे सौंप दिए, यह आप की सब से बड़ी भूल थी. अकसर महिलाएं व लड़कियां भावनाओं में जल्दी बह जाती हैं, तभी धोखा खाती हैं और आप के साथ भी यही हुआ है. आप ने यह सोच कर उस पर विश्वास किया कि वह जितना मुझे प्यार करता है उतना ही मेरे बच्चों को भी करेगा, लेकिन वह तो सिर्फ आप के पैसों से प्यार करता था. अपने मकसद में सफल होने के बाद अब वह आप से दूरदूर भाग रहा है.
भले ही वह आप को ऐसा कर के मानसिक रूप से प्रताडि़त करे लेकिन फिर भी आप हिम्मत नहीं हारें, बल्कि अपने बच्चों की खातिर जिएं, उन्हें हर खुशी दें. उस का आप से पीछा छुड़ाने का कारण जानें और जब आप को समझ आ जाए कि उस ने सिर्फ लालच में आप से शादी की थी तो फिर आप उसे ऐसा सबक सिखाएं कि वह फिर किसी के साथ ऐसा करने की हिम्मत न जुटा पाए. यह आप के लिए भी सबक है कि आप आगे से किसी पर अंधा विश्वास न करें.