बार्बी डौल! बार्बी डौल के प्रति दीवानगी केवल लड़कियों में नहीं है. सालोंसाल से लड़के भी इसकी खूबसूरती के कायल रहे हैं. सबके दिल पर राज करनेवाली बार्बी डौल का अब मेकओवर हो गया है. वैसे क्या आप जानते हैं आज बार्बी डौल की उम्र क्या होगी? इसका जवाब है 57 साल. गजब की लंबाई, पतली कमर, मदहोश कर देनेवाली बड़ी-बड़ी नीली आंखें- उफ बला की खूबसूरत रही है बार्बी! कहते हैं बार्बी का परफेक्ट फिगर ही इतने सालों तक इसकी लोकप्रियता का राज है.
लेकिन आज बार्बी के फिगर के बदलाव के साथ उसका मेक ओवर भी किया गया है. अब बार्बी कर्वी फिगर के साथ आयी है. और साथ में परिपक्व भी नजर आती है. गौरतलब है कि 9 मार्च 1959 में बार्बी का जन्म न्यूयौर्क में ट्वाय फेयर में हुआ था. तबसे उसके फिगर में जरा भी बदलाव नहीं आया. हां, समय-समय पर आंखों, बालों और स्कीन के रंग में बदलाव जरूर आया है. लेकिन कुल मिला कर हर बदलाव में बार्बी, बार्बी ही नजर आयी है.
बार्बी के कम से कम दस सबसे लोकप्रिय रूप हैं. 1959 से लेकर 1966 तक बार्बी का विंटेज रूप पसंद किया जाता रहा है. यह रूप विंटेज बार्बी डौल कलेक्शन कहलाता था. 1967 में बार्बी मौडर्न हो गयी. इस मौड बार्बी ने 1967 से लेकर 1973 के बीच बहुतों के दिलों में राज किया. लेकिन इस बीच 1971 में स्वीमिंग कौस्ट्यूम में मालीबू बार्बी आयी. भूरे बालोंवाली मालीबू बार्बी ने भी सबके दिनों में जगह बना ली. मालीबू ने 1977 तक राज किया.
इसके बाद सुपरस्टार बार्बी आयी 1977 में. गुलाबी गाउन में सुनहरे बाली वाली बार्बी ने तो अपने दिवानों के होश ही उड़ा दिया. लगभग 1990 तक इसका ट्रेंड बना रहा. लेकिन याद है इस बीच ब्लैक ब्यूटी का दौर भी आया था. तब 1988 में ब्लैक बार्बी बाजार में आयी. काले बालों, भूरे आंखों वाली ब्लैक बार्बी ने भी मन मोह लिया. लेकिन इस ब्लैक बार्बी को भारत में ज्यादा पूछ नहीं हुई. भारत में गुलाबी गाउनवाली सुपरस्टार बार्बी को ज्यदा पसंद किया गया.
1992 में आयी मैकी बार्बी. लाल पोशाक में मैकी फेसवाली बार्बी विदेश में ज्यादा लोकप्रयत रही. 2000 में सिल्क स्टोन बार्बी का पदार्पण हुआ. इस बार्बी की गिनती फैशन मौडल कलेक्शन के रूप में हुई. हल्के सुनहरे बालों, नीली आंखों वाली पीच रंग की ड्रेस में बार्बी के लुक पुराने फिल्मों की अभिनेत्री मुमताज नजर आयी थी. 2009 में मैटेल ने 12 नई बार्बी डौल का एक कलेक्शन लांच किया. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा पसंद की गयी लारा बार्बी, स्टेफी बार्बी और टैंगो बार्बी. गहरे भूरे बालों, नीली आंखों वाली काले ड्रेस में बार्बी को हर जगह पसंद किया गया. लारा के साथ स्टेफी और टैंगो बार्बी भी लोकप्रिय रही.
अब जब बार्बी 57 साल की हो चुकी है तो कोई एक जैसा भला कैसे रह सकता है! जाहिर है इस मेकअओवर के साथ बार्बी में परिपक्वता नजर आती है. यह परिपक्व बार्बी तीन तरह की है। एक छोटे कदकाठी वाली, दूसरी लंबी और तीसरी सुडौल बार्बी है. यह मेकओवर महज बार्बी की बनावट की नहीं है. इस नए कलेक्शन में बार्बी की 22 रंगों की आंखों और लगभग 24 हेयरस्टाइल और विभिन्न रंग-बिरंगे बालों वाली बार्बी बाजार में उतारी गयी है.
अब सवाल है कि 57 साल के बाद बार्बी में बदलाव लाने की आखिर जरूरत क्यों पड़ी? कहते हैं कि हाल के वर्षों में दुनिया भर में बार्बी की कुल बिक्री में लगातार गिरावट आती जा रही थी. इसीलिए माना जा रहा है कि नया सिरे से बाजार पकड़ने की रणनीति के तहत बार्बी में बदलाव लाए गए हैं. वजह कोई भी रही हो, इस बदलाव को बच्चों के माता-पिता अच्छी नजर से नहीं ले पा रहे हैं. उनका आरोप है कि यह नई बार्बी बच्चों को व्यस्कों की दुनिया में ले जा रही है. हालांकि जवाब में मैटेल का कहना है कि नई बार्बी पेशेवर बार्बी है. इनमें से कोई एस्ट्रोनौट है तो कंप्यूटर इंजीनियर. ये बार्बी समाज में सकारात्मक भूमिका निभानेवाली लड़कियों का प्रतिनिधित्व करती है.