एवरग्रीन ब्यूटी और दिलकश अदाओं का दूसरा नाम कही जाने वाली अभिनेत्री रेखा सोनी चैनल के शो ‘सुपर डांसर्स’ में रविवार के खास एपिसोड में पहुंची हुई थीं.
रेखा के स्वागत में इस शो के कंटेस्टेंट सभी बच्चों ने खास तैयारी की थी. सभी ने अपने-अपने अंदाज में रेखा के मशहूर गानों पर परफौर्म किया. छोटे-छोटे बच्चों के टैलेंट देख रेखा भी हैरान रह गईं.
वह बच्चों से इतनी इंप्रेस्ड थीं कि उनकी तारीफ के लिए शब्द ही कम पड़ रहे थे. कुल मिलाकर उन्होंने यहां बच्चों के साथ खूब मस्ती की.
यहां उन्होंने स्टेज पर ‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं’ पर परफौर्म भी किया. इतना ही नहीं खुद परफौर्म करने के बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु से भी वही स्टेप्स कराए.
इसी मस्ती के बीच रेखा अचानक से अमिताभ बच्चन की एक्टिंग भी कर गईं. हुआ यूं कि शो के होस्ट ऋत्विक धंजानी और ‘मामाजी’ रेखा से कह रहे थे कि आप शो से इतनी परिचित हैं कि ऐसा लग रहा है कि थोड़ी देर में आप शो को इंट्रोड्यूस करने लगेंगीं.
इस पर रेखा कहती हैं, ‘हां क्यों नहीं, आदर, आभार, अभिनंदन, आदाब,’ रेखा के ऐसे कहते ही ऋत्विक कहते हैं कि यह शो दूसरा है तो रेखा जवाब देती हैं कि पर ये चैनल तो वही है ना. इतना कहकर वह खुद ही हंसने लगती हैं.
Dikhega khoobsurat Rekha Ji ka ek bilkul naya avatar #SuperDancer Chapter 2 ke manch par, iss weekend raat 8 baje.@TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD pic.twitter.com/Gn0bAm227Y
— Sony TV (@SonyTV) November 30, 2017
कुल मिलाकर ये एपिसोड काफी शानदार रहा. इसमें सभी परफौर्मेंस तो शानदार थी ही लेकिन रेखा ने भी खूब रंग जमाया था. एक वक्त पर रेखा ने अपने मधुर आवाज में गाना भी गाया.