दुनिया की मशूहर 4 व्हीलर निर्माता कंपनी जीप (Jeep) भारतीय बाजार में अपना बिजनेस बढ़ाने की तैयारी कर रही है. जीप के वाहनों को पहले से ही भारतीयों के बीच काफी पसंद किया जाता है, ऐसे में उम्मीद है कि उसके आने वाले नए मौडल्स को भी लोग खूब पसंद करेंगे. कंपनी का कहना है कि 2020 तक इंडियन औटो मार्केट में 5 नई SUV पेश की जाएंगी. इसमें सबसे पहली लौन्चिंग कौम्पैक्ट एसयूवी रेनिगेड (Renegade) की होगी.

पढ़िए SUV रेनिगेड की खूबियां

माना जा रहा है कि रेनिगेड जीप की इंडियन औटो मार्केट में सबसे सस्ती SUV होगी. जीप की एक और एसयूवी कम्पास से भी कम रखे जाने की उम्मीद है. कंपनी यहां पर अन्य कौम्पेक्ट सेडान क्रेटा और डस्टर के आधार पर रेनिगेड की कीमतों को तय करेगी. यह भी उम्मीद है कि क्रेटा के मुकाबले रेनिगेड (Renegade) का मूल्य एक लाख रुपए ज्यादा होगा.

कौम्पैक्ट साइज

अभी दुनिया के अन्य देशों में रेनिगेड का जो साइज मौजूद है उसकी लंबाई 4.2 मीटर, ऊंचाई 1.7 मीटर और चौड़ाई 1.9 मीटर है. वहीं इसी सेगमेंट की क्रेटा की लंबाई 4.2 मीटर, ऊंचाई 1.6 मीटर और चौड़ाई 1.8 मीटर है. वहीं रेनौल्ट की डस्टर की बात करें तो इसकी लंबाई 4.3 मीटर, ऊंचाई 1.69 मीटर और चौड़ाई 1.8 मीटर है. इस तरह यह इस रेंज की कौम्पैक्ट सेगमेंट कारों में सबसे ऊंची और चौड़ी कार होगी.

इंजन क्वालिटी

यह भी उम्मीद है कि भारतीय बाजार के लिए जीप रेनिगेड में कम्पास का लोअर पावर आउटपुट वाला इंजन लगाया जाएगा. इस आधार पर रेनिगेड में 2.0 लीटर का डीजल इंजन होने की संभावना है. यह इंजन 140 HP की पावर देता है. जीप इसमें 1.6 लीटर का मल्टीजेट इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है.

4 व्हील ड्राइव औप्शनल

कम्पास के आधार पर ही जीप रेनिगेड में 4 व्हील ड्राइव को औप्शनल दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जीप की नई एसयूवी भारतीय बाजार में 2018 के अंत तक लौन्च हो सकती है. इसे कम्पास के साथ ही कंपनी के राजनगांव प्लांट में असेंबल किया जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...