कभी-कभार ऐसा होता है जब आप कहीं बैठ कर अपने लैपटाप में कुछ जरूरी काम कर रहीं होती हैं और वाई-फाई कनेक्शन एक दम से चलना बंद हो जाता है या एक दम से उसकी स्पीड धीमी हो जाती है. ऐसे में क्या आप भी काफी परेशान होने लगती हैं. तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको वो खास तरीके बताने जा रहा है जिसकी मदद से आप अपने वाई-वाई कनेक्शन का ठीक से इस्तेमाल कर सकेंगी.

डिफाल्ट सेटिंग को रीसेट करें

आप अपने राउटर के पीछे लगे रीसेट बटन को लौन्ग प्रेस कर राउटर की पूरी सेटिंग रीसेट कर सकते हैं. ध्यान रखें राउटर को फिर से कन्फिगर करें जिसमें नेटवर्क का नाम और पासवर्ड को दोबारा डाल कर रीसेट करें.

राउटर को रीबूट करें

कई बार कनेक्शन भी बार-बार चला जाता है. फिर नेटवर्क भी धीमा चलने लगता है और वेबसाइट लोड होने में फेल हो जाती है. ऐसे में आप अपने राउटर को एक बार रीबूट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने राउटर को अनप्लग करें. कुछ सेकंड़ इंतजार करने के बाद आप फिर से उसका प्लग लगाएं. इसके बाद स्विच आन करें और यह रीबूट हो जाएगा.

राउटर को रिपौजिशन करें या वायरलेस चैनल को चेंज करें

अगर राउटर में वाई-फाई सिग्नल्स केच नहीं कर रहे हैं तो आपको राउटर को फिर से पौजिशन करना होगा. यानी आपको अपने राउटर की जगह बदलनी होगी. सुनिश्चित करें कि राउटर का एंटीना खड़ा हो.

कुछ अपार्टमेंट्स या सोसाइटी की बिल्डिंगे ऊची होने या फिर कनेक्शन की फेसिंग ठीक न होने से सिग्नल चला जाता है. अगर राउटर की लोकेशन भी कई बार बदल ली और इसके बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा तो आपको अपने वायरलेस राउटर को चेंज कर लेना चाहिए ताकि वह वायरेस चैनल पर काम कर सके जहां वह दिक्कत कर रहा है.

अपने पीसी को क्लीन करें

हो सकता है आपके पीसी में स्पाइवेयर, वायरस या मालवेयर आ गया हो. इंटरनेट सर्फिंग के दौरान यह आपके सिस्टम पर बिना किसी जानकारी के डाउनलोड और इंस्टाल हो जाता है. जिसके बाद नेट स्पीड में दिक्कत और पूरे सिस्टम का परफार्मेंस खराब हो जाती है. इसके लिए आपको पहले अपने कंप्यूटर को एंटीवायरस साफ्टवेयर से क्लीन करना होगा.

केबल को चेक करें

कई बार मौसम या किसी गलती की वजह से केबल के कनेक्शन में दिक्कत आ जाती है. जिसका आपको पता नहीं होता. ऐसे में आपको केबल कनेक्शन को चेक कर लेना चाहिए.

फर्मवेयर को अपडेट करें

आपको अपने फर्मवेयर को चेक और अपडेट कर लेना चाहिए. इसके लिए राउटर्स मैनेजमेंट कंसोल सिस्टम सेक्शन के अपडेट टूल में जाकर वहां मौजूद लेटेस्ट फर्मवेयर को इंस्टाल करें. हमेशा ध्यान रखे कि फर्मवेयर को कभी भी किसी थर्ड-पार्टी की साइट से इंस्टाल न करें. फर्मवेयर एक एम्बेडेड सौफ्टवेयर होता है, जो पहले से ही इंस्टाल होता है. यह मौडन हार्डवेयर को सिग्नल देने में मदद करता है. काफी लोग फर्मवेयर को इनकी आफिशियल वेबसाइट से डाउलोड करते हैं.

राउटर को अपग्रेड करें

कभी-कभार सब कुछ सही होने के बाद भी वाई-फाई कनेक्शन में दिक्कतें आती हैं. राउटर काफी समय से लगातार इस्तेमाल करने पर कमजोर हो जाता है और इसका असर सीधा वाई-फाई कनेक्शन पर पड़ता है जिसकी वजह से स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग में दिक्कते आने लगती हैं. ऐसे में आपको और ज्यादा पावरफुल राउटर की जरूरत है. इसलिए आपको अपने राउटर को अपग्रेड करना होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...