- एक कटोरे में गरम पानी लें. उस में थोड़ा साबुन मिला दें. उस में अपने आई ग्लास को डुबोएंगे तो सारी गंदगी दूर हो जाएगी. बाद में नरम सूखे कपड़े से पोंछ लें, आई ग्लास चमकने लगेगा. ऐसा हफ्ते में 1 बार अवश्य करें.
- घर में पेंट करवाने से पहले देख लें कि वह रंग फर्नीचर के रंगों के साथ मेल करेगा या नहीं, साथ ही हमेशा चटख रंगों का प्रयोग करें क्योंकि इस से मूड अच्छा बना रहता है.
- कौंटैक्ट लैंस साफ करने से पहले अपने हाथ ऐंटी बैक्टीरियल साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें. वरना आप के हाथ में मौजूद बैक्टीरिया आंख में प्रवेश कर जाएगा.
- ऐसा वार्डरोब लें जिस में छोटेछोटे अनेक ड्रौअर्स बने हों जिस से आप ज्वैलरी या फिर छोटेमोटे कपड़े आराम से रख सकें.
- घर में कालीन बिछाने के बजाय हार्ड फ्लोरिंग करवा सकते हैं. यह मेंटेन करने में आसान होती है और देखने में काफी अच्छी लगती है.
- सफेद सिरके को गरम पानी के साथ मिलाएं और इस से फर्श साफ करें. सारे कीटाणुओं का सफाया हो जाएगा और फर्श चमक उठेगा.
- अपने लैपटौप को साल में एक बार किसी कंप्यूटर प्रोफैशनल से जरूर साफ करवाएं, जिस से अंदर की धूलमिट्टी साफ हो सके.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और