सवाल-

मेरी शादी को 2 साल हुए हैं और मैं एक मल्टीनेशनल कंपनी में जौब करता हूं. अक्सर मेरे दोस्ट वीकेंड पर मेरे घर पार्टी करने आते हैं. ऐसे में मैंने अपनी पत्नी को कई बार समझाया कि वे ज्यादा मेरे दोस्तों के साथ ना बैठा करे पर वे मेरी एक नहीं सुनती. मेरे सामने ही मेरे दोस्तों से हंसी मज़ाक करती है और कभी उनके हाथ से हाथ मिला कर बात करती है. कई बार तो वे मेरे दोस्तों को आते और जाते टाईम हग भी कर देती है. मैंने यह सब देख उसे काफी बार समझाया और गुस्सा भी किया पर वे मानने को तैय्यार ही नहीं है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब-

आपकी पत्नी रंगीन मिजाज की नहीं बल्कि खुले विचारों वाली लड़की है. अगर वे आपके सामने यह सब कर रही है को आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए. आपको इस बात की खुशी होनी चाहिए कि उनके दिल और दिमाग में किसी तरह के गलत विचार नहीं है तभी वे यह सब आपके सामने कर रही हैं वरना अगर उनके दिमाग में किसी तरह के गलत विचार होते तो वे यह सब आपसे छिप कर करती.

आप एक पुरूष हैं और पुरूषों के मन में ऐेसे विचार आना स्वभाविक है क्योंकि ज्यादातर पुरूष चाहते हैं कि उनकी पत्नी किसी से ज्यादा बात ना करें और सिर्फ ज़रूरत के वक्त ही अपने कमरे से बाहर आए. आपको यह समझना होगा कि आज कल ज़माना बदल गया है. आज हर लड़की को आज़ादी चाहिए और वे किसी की गुलाम बन कर रहना पसंद नहीं करती.

आपको उनका पती बनने से पहले एक अच्छा दोस्त बनना चाहिए और उनके विचारों की कदर करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो वे भी कभी अपनी मर्यादा नहीं भूलेंगी क्योंकि हर लड़की को अपनी लिमिट अच्छे से पता होती है तो आपको उनका मान्सिक रूप से साथ देना चाहिए और एक अच्छा दोस्त बन कर उनके विचारों की कदर करनी चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...