Leap Day 2024:अंजू देवड़ा अपना जन्मदिन 4 साल में एक बार मनाती हैं तो शोभा और आनंद जोहरी अपनी शादी की सालगिरह 4 साल में एक बार मनाते हैं. वजह यह है कि जहां अंजू का जन्म 29 फरवरी को हुआ, वहीं शोभा और आनंद की शादी का दिन भी 29 फरवरी को पड़ता है. और 29 फरवरी 4 साल में एक बार आती है यानी लीप ईयर में.

कई लोग जो 29 फरवरी को जन्मे वे अपना जन्मदिन हर साल 1 मार्च को मनाते हैं. परंतु कुछ ऐसे भी हैं जो लीप ईयर आने पर ही मनाते हैं, अंजू उन में से एक हैं. वहीं शोभा और आनंद का कहना है कि हमारे कई दोस्त हर साल अपनी शादी की पार्टी देते हैं और हम 4 साल में एक बार देते हैं, भई, पैसा बचता है.

क्या है लीप ईयर और फरवरी से इस का क्या जुड़ाव है?

हर 4 साल बाद लीप वर्ष आता है. इस वर्ष हमारे पूरे साल के दिनों में एक दिन बढ़ जाता है. इस साल हमारे कैलेंडर के फरवरी माह में एक ज्यादा तारीख जुड़ जाती है. यह तारीख 29 फरवरी होती है. लेकिन इस तारीख को यों ही नहीं जोड़ दिया जाता है. इस के पीछे बड़ा दिलचस्प कारण है.

एक साल में कितने दिन होते हैं? इस सवाल का बेहद आसान जवाब है- 365 दिन. लेकिन साल 2024 में 366 दिन होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल फरवरी महीने में 29 तारीख भी आई है. यह तारीख लीप वर्ष के कारण आई है. लीप वर्ष हर 4 साल में हमारे कैलेंडर में एक दिन ज्यादा जोड़ता है.
क्या एक दिन इसलिए जोड़ा गया क्योंकि फरवरी के पास दिन कम हैं? जी नहीं, इस के पीछे एक बड़ा वैज्ञानिक कारण है. यह पृथ्वी के घूमने को हमारे कैलेंडर के साथ जोड़े रखता है. फरवरी में एक दिन बढ़ने का कारण है कि पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे लगते हैं. ये 6 घंटे समय के साथ जमा होते जाते हैं. 4 वर्ष में इस से 24 घंटे बनते हैं जो एक अतिरिक्त दिन होता है.

लीप वर्ष एक सुधार की तरह है, जो हमारे कैलेंडर के दिनों और पृथ्वी के घूमने को गलत तरीके से जुड़ने को रोकता है. यह एक अतिरिक्त दिन मौसमों, छुट्टियों और कृषि गतिविधियों के बीच तालमेल सुनिश्चित करता है.

लीप वर्ष का इतिहास प्राचीन समय से जुड़ा है. तब के कैलेंडर गड़बड़ी से जूझ रहे थे. पोप ग्रेगरी XIII ने लीप वर्ष को शामिल करते हुए ग्रेगोरियन कैलेंडर बनाया, जो काफी प्रभावी साबित हुआ. इस से पहले जूलियन कालदर्शक प्रचलन में था, लेकिन उस में अनेक त्रुटियां थीं, जिन्हें ग्रेगोरी कालदर्शक में दूर कर दिया गया. हालांकि, सभी संस्कृतियां ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन नहीं करती है. कुछ संस्कृतियों में पृथ्वी के घूमने और कैलेंडर की तारीख सही रखने के लिए अलगअलग उपाय हैं, जैसे हिब्रू कैलेंडर में 19 साल के चक्र में एक अतिरिक्त महीना जोड़ा जाता है.

अगर लीप वर्ष न हो तो ऋतुओं की समयसीमा बाधित होगी. हालांकि, यह दिन सिर्फ कैलेंडर में एक तारीख जोड़ने भर के लिए नहीं है. कई संस्कृतियों में इस का विशेष महत्त्व भी है. आयरलैंड में महिलाएं अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए इस दिन को चुनती हैं. इस दिन को बैचलर्स डे और लीप ईयर प्रपोजल कहा जाता है. चीन के कुछ हिस्सों में लीप वर्ष में बच्चे अपने मातापिता को उपहार भेंट करते हैं. पाश्चात्य समाजों में यह दिन शादियों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...