Nawazuddin Siddiqui struggle story : बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों का दिल जीतने वाले अभिनेता ”नवाजुद्दीन सिद्दीकी” (Nawazuddin Siddiqui) को आज किसी पहचान की जरूर नहीं है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत व फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपनी जगह बनाई है.

नवाज के लिए एक छोटे से गांव से आकर मुंबई जैसे शहर में अपनी जगह बनाना आसान नहीं रहा है. लेकिन उनकी मेहनत की वजह से आज कामयाबी उनके कदम चूम रही हैं. हालांकि इस कामयाबी के पीछे उनका कई सालों का संघर्ष भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. तो आइए जानते हैं अभिनेता ”नवाजुद्दीन सिद्दीकी” ने इस मुकाम तक पहुंचे के लिए किन-किन मुश्किल घड़ियों का सामना किया है.

साफ-सफाई से लेकर चाय सर्व तक करने का किया है काम

”नवाजुद्दीन सिद्दीकी” का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में हुआ है. बचपन में उनका एक्टर बनने की कोई इच्छा नहीं थी. वो पढ़-लिखकर एक अच्छी नौकरी करना चाहते थे. साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद कई दिनों तक उन्होंने (Nawazuddin Siddiqui struggle story) फैक्ट्रियी में काम भी किया है. इसी दौरान एक दिन उन्हें किसी ने थिएटर के बारे में बताया और तभी उन्होंने थिएटर ज्वाइन भी कर लिया.

जहां उन्होंने शुरुआती दिनों में साफ-सफाई से लेकर लोगों को चाय सर्व करने तक का काम किया है. फिर एक दिन उन्हें बहुत छोटा सा रोल करने का मौका मिला, जिसमें उन्हें सिर्फ एक लाइन बोलनी थी. ऐसे ये कारवां चलता गया. हालांकि उनकी मां के अलावा उनके घर में किसी को भी यकीन नहीं था कि वो कभी एक्टर भी बन सकते हैं.

मुंबई में किया है कई मुश्किलों का सामना 

लंबे समय तक वडोदरा में काम करने के बाद फिर ‘नवाज’ (Nawazuddin Siddiqui struggle story) एनएसडी चले गए. जहां उन्होंने खुद को समझाया कि, गुड-लुकिंग न होने के बादजूद भी वह एक्टर बनकर रहेंगे. इसके बाद वह मुंबई चले गए. जहां उनके लिए रहना और सर्वाइव करना बहुत मुश्किल था.

एक बार एक इंटरव्यू में नवाज ने बताया था कि, ”कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें ये बोलकर रिजेक्ट कर देते थे कि वो एक्टर-मटीरियल नहीं हूैं.” इसी के साथ वो बताते है कि, ”कई बार तो उनके पास गोरेगांव से बांद्रा जाने तक भी पैसा नहीं हुआ करते थे, जिसे देख उनका हौसला टूटने लगा. उनके पास 10-12 दिनों से एक भी रुपए नहीं थे. कोई काम नहीं था. फिर मन किया कि वह मुंबई से चले जाए लेकिन फिर रुक गए क्योंकि एक्टिंग के अलावा उन्हें कुछ आता भी नहीं था.”

काम करने के बाद भी नहीं मिलते थे पैसे

इसके बाद उन्हें (Nawazuddin Siddiqui) कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला, लेकिन ज्यादातर मूवी में उन्हें बहुत छोटे सीन मिला करते थे और कई बार तो उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए पैसे भी नहीं दिए गए थे. इसके बाद उन्होंने तय किया कि अब से वो सिर्फ उन फिल्मों में काम करेंगे, जिनमें उन्हें दो सीन का रोल मिलेगा. लेकिन उन्हें रोल तब नहीं मिले.

फिर कुछ समय बाद पीपली लाइव और पतंग जैसी फिल्मों में उन्हें काम करने का मौका मिला, जिससे लोग उन्हें पहचानने लगे. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का भी चांस मिला और वो आज बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े अभिनेता व अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘हड्डी’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके लुक और एक्टिंग को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...