Sheezan khan : टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ फेम एक्टर शीजान खान लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत में उनका नाम जोड़ा जा रहा है, जिसके चलते वह 70 दिनों तक जेल में भी रहे थे. हालांकि अभी वह शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन में नजर आ रहे हैं. लेकिन आए दिन वह तुनिषा (tunisha Sharma death case) की हुई मौत पर अपनी बात रखते रहते हैं. वहीं अब एक बार फिर एक्टर ने तुनिषा शर्मा केस में जेल से रिहा होने के बाद के दिनों को याद किया है.

शीजान- परिवार को विवाद में गलत तरीके से घसीटा गया

आपको बता दें कि मीडिया से बात करते हुए ‘शीजान खान’ ने कहा कि जेल (tunisha Sharma death case) में जाने के बाद उनके कई अच्चे दोस्तों ने उनसे मुंह तक मोड़ लिया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘जहां कई लोगों ने सच्चाई जाने बगैर मेरे बारे में गलत धारणा बना ली थी, तो वहीं इस मुश्किल समय में कई लोगों ने मेरे परिवार के सदस्यों को इस विवाद में गलत तरीके से भी घसीटा था’.

70 दिनों तक सो नहीं पाए थे शीजान

एक्टर (sheezan khan) ने कहा कि, ‘बिना किसी गलती के मेरे परिवार वालों को लोगों की नफरत मिली. यह मेरे लिए बहुत ज्यादा डार्क मोमेंट था.’ इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि, उन्हें अपने परिवार, वकील और ज्यूडिशियरी पर पूरा भरोसा था और है. लेकिन इस घटना ने उनकी पूरी जिंदगी को हमेशा-हमेशा के लिए बदल दिया है. जेल से बाहर आने के बाद करीब 70 दिनों तक उन्हें अपने ही घर में बिल्कुल अजनबी जैसा महसूस होता था. वो सो नहीं पाते थे और फिर बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) हो गया था.

इसी के साथ ‘शीजान खान’ ने भी कहा कि, तुनिषा उनके लिए उनकी दुनिया थी. अचानक से हुई तुनिषा की मौत से उनकी लाइफ में एक खालीपन सा आ गया है, जिसे कभी भी भरा नहीं जा सकता. लेकिन अगर वो आज यहां होती, तो वो मेरी अटूट ढाल होती. वो हमेशा मेरी टुन्नी ही रहेगी, जिसकी मैं बहुत परवाह करता हूं. लेकिन अब उनका एक हिस्सा उसके साथ चला गया है.’

सेट पर मृत पाई गई थी एक्ट्रेस

आपको बताते चलें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा, बीते साल 24 दिसंबर को पालघर जिले के वसई में एक सीरियल के सेट पर मृत पाई गई थी. बेटी (tunisha Sharma death case) की मौत के बाद एक्ट्रेस की मां ने पुलिस थाने में शीजान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद एक्टर (sheezan khan) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उन पर तुनिषा को आत्महत्या करने  के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...