सवाल

कालेजटाइम में मैं अपने फ्रैंड्स ग्रुप में एक लड़की को बहुत पसंद करता था जबकि मुझे पता था कि वह किसी और से प्यार करती है. मैं ने थोड़ीबहुत कोशिश भी की कि उस का दिल जीत सकूं. लेकिन बात नहीं बनी और कालेज खत्म होने के बाद उस ने अपने बौयफ्रैंड से शादी कर ली. मैं ने भी कुछ साल सैटल होने के बाद शादी कर ली. अब 8 साल के बाद हमारी कालेज रियूनियन पार्टी हुई तो उस में वह लड़की भी आई.

उसे देख कर मेरा दिल बेकाबू हो गया. वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी. हैरानी की बात यह हुई कि वह मुझसे बड़े अच्छे तरीके से मिली. हम ने कंफर्टेबल हो कर बातें कीं. बातोंबातों में पता चला कि वह अब अपने पति से ज्यादा खुश नहीं है. हम ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए.

अगले दिन ही उस का फोन आ गया. उस ने मुसे मिलने की बात कही. हम मिले और एकदूसरे से खूब बातें कीं. उस ने कहा कि हम अच्छे फ्रैंड्स की तरह एकदूसरे से यों ही मिलते रहेंगे. मैं भी उस से बातें कर के बहुत खुश रहने लगा हूं.

मेरी वाइफ ने मुझे इस बात के लिए एक दिन टोक भी दिया कि आप बहुत खुश रहते हैं आजकल और पहले से ज्यादा रोमांटिक भी हो गए हैं. मैं ने बात हंसी में टाल दी लेकिन अंदर ही अंदर डर गया. मैं क्या कुछ गलत कर रहा हूंक्या मैं अपनी वाइफ के साथ चीट कर रहा हूंलेकिन मैं उस लड़की को अपना सिर्फ एक अच्छा दोस्त मानता हूं.

हम सिर्फ एकदूसरे के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं. मैं अपनी वाइफ से भी बहुत प्यार करता हूंउस के प्यार में भी मेरे प्रति कोई कमी नहीं है. क्या मैं उस लड़की से मिल कर अपनी गृहस्थी खतरे में डाल रहा हूंआप की क्या राय है?

जवाब

आप जिसे दोस्ती का नाम दे रहे हैं वह दोस्ती से बढ़ कर है. आप के मन में अभी भी उस लड़की के लिए फीलिंग्स हैंइस बात को आप ?ाठला नहीं सकते. वह लड़की अपने पति से खुश नहीं है और जानती है कि आप उसे कालेजटाइम से पसंद करते थेइसलिए आप अभी भी उस की केयर करेंगेइसलिए उस ने आप से मेलजोल बढ़ाया है. वह कभी भी अपनी जरूरतों के लिए आप का इस्तेमाल कर सकती है.

वह अपने सुखदुख आप से शेयर करती है. लेकिन दोस्ती की यह मर्यादा कभी भी टूट सकती है क्योंकि आप के मन में उस लड़की के लिए प्यार है और वह लड़की अपने पति से नाखुश.

बेशकआप अपनी पत्नी से चीट कर रहे हैं. आप की पत्नी ऐसा करे जैसा आप कर रहे हैं तो क्या आप से बरदाश्त होगा. फिर पत्नी से क्यों उम्मीद रखी जाए कि वह मर्यादा में रहे और पति कहीं और अपनी खुशियां तलाशता फिरे.

आप दोनों हाथ में लड्डू चाहते हैं जो पौसिबल नहीं. दो कश्ती का सवार डूबता ही है. इसलिए वक्त रहते संभल जाइए. इस दोस्ती के चक्कर में आप की अच्छीखासी गृहस्थी बरबाद हो सकती है. इसलिए हमारी मानें तो इस दोस्ती पर यहीं ब्रेक लगा दें. अपनी वाइफ के साथ खुश रहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...