साल 2022 खत्म होने को है, यह साल बहुत खुशियां देकर जा रहा है तो वहीं कुछ गम भी इस साल ने दिया है, हमारे कई चहेते सितारों को हमसे दूर कर दिया है इस साल ने तो आइए जानते हैं उन सितारों के नाम जो इस साल हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए.

1, लता मंगेशकर

भारत रत्न लता मंगेशकर 93 साल कि उम्र में 06 फरवरी 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, इन्हें सुरों की कोकिका भी कहा जाता था, 70 साल के कैरियर में उन्होंने कई यादगार गाने गाए हैं. भले ही वह आज नहीं हैं लेकिन उनके गाने हमेशा याद आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lata Mangeshkar (@lata_mangeshkar)

2. बप्पी लहरी 

डिस्को किंग के नाम से जाने जानने वाले बप्पी लहरी भी सिंगर कंपोजर , रिकॉर्डर के तौर पर शानदार गाने गाएं हैं, इनके गानों के साथ- साथ इनके अंदाज को भी खूब पसंद किया जाता था, बप्पी दा भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके गाने उनकी याद दिलाती रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

3. कृष्ण कुमार कुन्नथ (केके)

वॉयस ऑफ लव कहे जाने वाले सिंगर केके के निधन से सभी लोगों को काफी ज्यादा झटका लगा था, उनका अचानक यूं चले जाना किसी को अच्छा नहीं लगा लोग भी केके को आज उनके गाने के जरिए बहुत मिस करते हैं.

4. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव सिर्फ 59 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए, राजू श्रीवास्तव कुछ वक्त से बीमार चल रहे थें, अचानक उनकी मौत हो गई थी, जिससे सभी घर वाले सदमें में आ गए थें, उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आती थी.

5. सिद्दू मूसेवाला

पॉपुलर सिंगर सिद्दू मूसेवाला को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, सिद्दू के गाने पंजाब ही नहीं यूके और कनाडा में भी पॉपुलर थें, सिंगर की गाड़ी पर 30 से ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं.

6. पंडित बिरजू महाराज

पंडित बिरजू महाराज कथक डांसर, सिंगर और कंपोजर थें, 83 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली थी, उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...