टीवी सीरियल बन्नी चाऊ होम डिलीवरी काफी कम वक्त में दर्शकों का दिल जीत चुका है. शो के मेकर्स सीरियल में लोगों का इंट्रेस्ट बनाए रखने के लिए बड़ा ट्विस्ट लाते रहते हैं. इन दिनों शो की कहानी में ऐसा ही ट्विस्ट एंड टर्न दिखाया जा रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटेरटेनमेंट हो रहा है. आइए बताते हैं, शो के नए अपडेट्स के बारे में…

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि बन्नी (उलका गुप्ता) और युवान (प्रवीश मिश्रा) की शादी के बाद कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है. तो वहीं दूसरी ओर मालिनी (पार्वती सहगल) युवान और बन्नी के काफी करीब हो रही हैं. ऐसा लगता है कि वह एक बड़े बदलाव से गुजरी है और बन्नी के लिए नया प्लान बना रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ˙Jabeeen. (@zabinnn._)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि युवान को उसकी नयी मम्मी अच्छी लगने लगेगी. ये देखकर बन्नी और बाकी परिवारवालों का बड़ा झटका लगेगा. बन्नी को लगेगा कि कहीं मालिनी कोई नई चाल चल रही है. ऐसे में बन्नी युवान से पूछेगी कि अचानक तुम्हें मालिनी क्यों अच्छी लगने लगी तभी वह बन्नी को सीक्रेट बताने जाता है वहां मालिनी आ जाती है.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि युवान मालिनी से कहता है कि वह बन्नी से सीक्रेट नहीं छिपा सकता है, मालिनी उसे समझाती है और कहती है कि उसे बन्नी से कुछ नहीं बताना है.

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जन्माष्टमी के त्यौहार में युवान और बन्नी करीब आएँगे. इसी दौरान बन्नी के कस्टमर की एंट्री होगी. कस्टमर बन्नी पर भड़केंगे और खाने की शिकायत करेंगे, कहेंगे कि इसमें जूठा खाना है. बन्नी सफाई देगी और कहेगी कि मैंने तो टिफिन में अच्छा खाना दिया था फिर ये कहां से आया? तभी युवान कहेगा कि ये सब मैंने किया है ताकि नयी मम्मी खुश हो जाये. अब शो में ये देखना होगा कि बन्नी कैसे मालिनी के साजिश का पर्दाफाश करती है..

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...