कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. तो दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही कपिल शर्मा शो की टीवी पर वापसी हो रही है. जी हां, सही सुना आपने… चैनल पर ‘द कपिल शर्मा’ का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है. इसके साथ ही ‘द कपिल शर्मा’ कब और कैसे देखें ये सभी डिटेल भी सामने आ चुकी है

‘द कपिल शर्मा’  में इस बार सृष्टि रोड़े भी नजर आएंगी. शो के मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि कपिल शर्मा का नया शो 10 सितंबर से टीवी पर शुरू होने जा रहा है. फैंस हर शनिवार रविवार को ‘द कपिल शर्मा’ को टीवी पर एन्जॉय कर पाएंगे. इस बार फिर सोनी चैनल पर ही कपिल शर्मा का शो प्रसारित होगा.

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल अस्पताल में भर्ती होते हैं. जैसे ही वह होश में आते हैं तो सभी उनके पास खड़े होते हैं. वह अपने ससुर जी को पहचानते हैं जिसका किरदार इश्तियाक खान निभा रहे हैं. कीकू शारदा गुड़िया के रूप में और चंदन प्रभाकर बतौर चंदू नजर आते हैं. हालांकि कपिल, सुमोना को देखकर कहते हैं ये बहनजी कौन है. इसके बाद सब कहते हैं कि ये तुम्हारी पत्नी है. कपिल इस बात को एक्सेप्ट नहीं करता.

 

शो के पिछले सीजन आपने देखा था कि मंजू बनकर सुमोना चक्रवर्ती ने दर्शकों को खूब हंसाया था. वह कप्पू शर्मा की पड़ोसी बनी थीं. लेकिन इस सीजन में वह उनकी पत्नी बनकर दर्शकों को हंसाने वाली है. इस प्रोमो के जरिए कन्फर्म हो गया है कि इस बार शो में कौन-कौन है. इसके साथ ही पुराने कॉमेडियन भी नए अवतार में नजर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...