क्या आप जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिक्योरिटी के लिए भी कर सकते हैं? अभी तक आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग इसके बहुउपयोगी उद्देश्य और सबसे जरुरी काम कॉल करने के लिए करते हैं. इसके अलावा आप स्मार्टफोन से अपने ऑफिशियल काम भी निपटाते होंगे या फिर फोन को फोटोज और वीडियोज बनाने के लिए इस्तेमाल में लेते होंगे.

लेकिन क्या आप इस बारे में जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन के जरिए दुनिया के किसी भी कोने से अपने घर या ऑफिस की रखवाली भी कर सकते हैं. जी हां, आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे कुछ आसान से ट्रिक्स आजमाकर मिनटों में आपका स्मार्टफोन CCTV में बदल जाएगा. जानिए कैसे…

इसके लिए आपके स्मार्टफोन का एंड्रायड होना जरुरी है. अपने एंड्रायड फोन में, आपको गूगल प्ले स्टोर से IP Webcam ऐप को डाउनलोड करना है, जो आपके फोन के कैमरे को और भी पावरफुल बनाता है. यह एक फ्री ऐप है.

IP Webcam ऐप कैसे करता है काम?

1. पहले IP Webcam ऐप को अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में डाउनलोड करें. अब ऐप को ओपन करने से पहले, फोन की सेटिंग में जाकर ऐप के अंदर जाएं. इसके बाद आपके फोन में मौजूद जितने भी कैमरे ऐप हैं उन्हें फोर्स स्टॉप कर दें. आखिर में IP Webcam ऐप को ओपन करें.

2. अब प्लग-इन के ऑप्शन को सेलेक्ट कर उस पर टैप करें. यहां दिए गए सभी फीचर्स को इन्स्टॉल कर लें. फीचर्स को इन्स्टॉल करने के बाद सभी को ऑन कर दें. अगर इसमें किसी फीचर को ऑन नहीं करेंगे तो वो फीचर काम नहीं करेगा.

3. अब ऐप में बैक जाकर सबसे नीचे दिए start server ऑप्शन पर टैप करें. उसमें आने वाले विंडो में yes पर टिक कर दें.

4. विंडो में Webcam का IP एड्रेस आएगा. इसे कॉपी कर उस फोन या PC पर डालें जिसमें से लाइव वीडियो देखना है.

5. उस ब्राउजर पर IP एड्रेस डालकर एंटर करें. जिसके बाद एक विंडो ओपन होगी. यहां ब्राउजर पर टैप करें और लाइव वीडियो दिखने लगेगा.

क्या है खास है इस ऐप में?

इस ऐप के जरिए यूजर यानि कि आप किसी भी स्मार्टफोन या PC पर लाइव वीडियो देख सकते हैं. यदि स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट दोनों कैमरा हैं, तब आप दोनों कैमरे से लाइव वीडियो देख सकते हैं. यहां आप लाइव वीडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं. साथ ही, फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं. नाइट में वीडियो की क्वालिटी बेहतर आए इसके लिए इसमें नाइट विजन मोड भी दिया गया होता है. यदि स्मार्टफोन में LED फ्लैश दिया है तब आप दूर बैठकर भी ऑपरेट कर सकते हैं.

क्या है IP Webcam ऐप?

इस ऐप का साइज करीब 33MB है. हालांकि, अलग डिवाइस पर इसका साइज भी अलग होगा. इस ऐप को सभी एंड्रायड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐप को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इन्स्टॉल किया है. इस ऐप को Pavel Khlebovich नाम के डेवलपर ने डिजाइन किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...