टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में  अनुज-अनुपमा की शादी जल्द ही देखने को मिलेगा. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज अनुपमा से बाहर मिलता है और पुरानी बातों को याद करता है. अनुपमा उसे बीच में ही टोक देती है, अब उन बातों का कोई मतलब नहीं है. वनराज ये भी कहता है कि जब अनुज और अनुपमा शादी करने जा रहे हैं तो उसे जलन हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु अनुज को बताती है कि वनराज और उसके बीच क्या बात हुई.  शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा की शादी से पहले बापूजी की तबीयत खराब हो जाएगी. और वह अनुपमा के सगाई के दिन बेहोश हो जाएंगे.

 

बापूजी की हालत देखकर वनराज अपना आपा खो देगा. तो वहीं अनुपमा सगाई टालने की बात कहेगी. लेकिन बापूजी चाहते हैं कि अनुपमा और अनुज की जल्द ही शादी हो जाए. अनुज जल्द ही कहेगा कि उनकी शादी कपाड़िया मेंशन में होगी.

 

शो के बिते एपिसोड में ये भी दिखाया गया कि अनुज अनुपमा से वादा करता है कि वे कभी भी अलग नहीं होंगे. वह अनु के हाथों पर किस करता है और सगाई से पहले दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं.

 

‘अनुपमा’ में ये भी दिखाया गया कि वनराज अनुपमा से कहता है कि उसकी शादी उसकी ही तरह नहीं चलेगी. वह शाह परिवार की जिम्मेदारी से बच नहीं पाएगी. वो कहता है कि शादी के बाद अनुज एक और वनराज बन जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...