टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अनुपमा-अनुज की शादी की तैयारियां चल रही है. तो वहीं वनराज को जलन हो रही है. शो में अनुपमा और वनराज को एक-दूसरे को ताना मारते हुए दिखाया जाता है. अक्सर दोनों को लेकर यह भी खबरे आती है कि वे ऑफस्क्रीन भी एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे को लेकर कहा गया था कि दोनों के बीच कोल्ड वॉर जारी है. वनराज ने इन सभी बातों पर चुप्पी तोड़ी है और अनुपमा संग अपनी बॉन्डिंग का भी खुलासा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

रिपोर्ट के अनुसार, सुधांशु पांडे ने एक इंटरव्यू में अनुपमा संग अपनी बॉन्डिंग पर बताया कि मुझे लगता था कि रुपाली के जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें वायरल होने के बाद ये सभी अटकलें खत्म हो जाएंगी. सुधांशु पांडे ने आगे कहा कि  मुझे लगा था कि कोल्ड वॉर से जुड़ी ये सभी अफवाहें खत्म हो जाएंगी, क्योंकि हमने पार्टी में साथ में काफी एंजॉय किया था. लोगों ने इंटरनेट पर हमारी तस्वीरें देखी भी थी.

 

सुधांशु पांडे ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि  मैं उम्मीद करता हूं कि ये सभी अफवाहें खत्म होगी. क्योंकि इनमें कोई सच्चाई नहीं है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...