Writer- दीप्ति गुप्ता

बाथरूम में लंबे समय से रखे हेयर केयर प्रोडक्ट्स एक समय पर आकर खराब हो जाते हैं. कई बार बोतल से लेबल हट जाता है , जिस वजह से एक्सपायरी डेट पता नहीं चलती. बोतल आधी से ज्यादा भरी  होने के कारण लोग इसे फेंकने से बचते हैं और फिर से इस्तेमाल कर लेते हैं.  यहां कुछ तरीके हैं, जिनसे  आप जान सकते हैं कि आपका प्रोडक्ट एक्सपायर हुआ है या अभी भी आप इसे यूज कर सकते हैं.

ये तो आप जानते हैं कि हर प्रोडक्ट की अपनी शेल्फ लाइफ होती है. एक समय तक की यह अपना असर दिखाता है, एक्सपायर होने के बाद इसका असर नहीं दिखता. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की तरह हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी एक्सपायर होते हैं. लेकिन क्या करें, जब आपके बालों की देखरेख करने वाला हेयर प्रोडक्ट की डेट खत्म  हो गई हो और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि अब ये इस्तेमाल करने लायक है या नहीं. हममें से ज्यादातर लोगों के बाथरूम में आधे अधूरे शैंपू और कंडीशनर होते हैं, लेकिन सभी की एक्सपायरी डेट को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. यदि आपके पस ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें आपने पिछले कुछ समय से हाथ तक नहीं लगाया है, तो यहां बताया गया है कि आप कैसे तय कर सकते हैं कि यह प्रोडक्ट एक्सपायर हो गया है कि अभी भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सिंगल पेरैंट: अभिशाप या वरदान

टैक्सचर में बदलाव

फॉर्मूला खराब हेने पर जो पहली चीज आप नोटिस केर सकते हैं , वो प्रोडक्ट का अलग दिखना. आप अपेन शैंपू और कंडीशनर होते हैं में एक चिकना तरल पदार्थ देख सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि समय के साथ बैक्टीरिया का निर्माण फॉर्मूला को अलग करना शुरू कर देता है. कभी -कभी आपको शैंपू या कंडीशनर में पानी ज्यादा दिखाई देगा, तो समझ जाएं कि अब ये इसेतमाल करने लायक नहीं है.

अजीब दिखने लगेगा

अगर आपका हेयर प्रोडक्ट टूट सा गया है और थोड़ा अजीब दिखने लगा है, तो इसका मतलब है कि आप इसे यूज नहीं कर सकते. क्योंकि इसकी एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है. शैंपू, कंडीशनर या मास्क खराब होने के बाद इनमें छोटे-छोटे गुच्छे बनने लगते हैं, जिससे अब ये लगाने में चिकने और अच्छे नहीं लगते. हालांकि ठंडे मौसम में प्रोडक्ट थोड़ा जम जाता है, लेकिन जब इनमें थोड़ा सख्तपन आ जाए, तो समझ लीजिए कि ये खराब हो चुके हैं.

गंध आना

हेयर प्रोडक्ट्स में आमतौर पर खुशबू आती है, जो हमें काफी अच्छी भी लगती है. अगर आपके बालों की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट्स में अब पहले की तरह खुशबू नहीं, बल्कि एक अलग गंध आ रही है, तो शायद इसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. भोजन की तरह ही किसी भी चीज के खराब होने का पहला संकेत है एक गंदी बदबू आना.

ये भी पढ़ें- Holi Special: ग्रीन टी फेस पैक से निखारे अपनी खूबसूरती

रंग का बदल जाना

आपके किसी हेयर प्रोडक्ट का रंग अगर हरा हो गया है, तो यह इसके खराब होने का संकेत है. आपको इसे फिर से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन अगर आपको इस प्रोडक्ट को खरीदे हुए समय नहीं हुआ है और इसकी एक्सपायरी डेट भी नहीं निकली है , तो प्रोडक्ट को अच्छी तरह से हिलाएं . कभी-कभी गर्मी अलगाव का कारण बन सकती है. अगर बोतल को हिलाने के बाद भी हरा रंग बरकरार रहे, तो फिर यह खराब हो चुका है.

पहली की तरह काम नहीं करता

अगर आपका प्रोडक्ट पहले जैस काम नहीं कर रहा है, तो संभावना है कि इसकी समय सीमा खत्म  हो गई है. कोई भी हेयर केयर, स्किनहेयर या मेकअप प्रोडक्ट तब ही तक अच्छा है, जब तक की सामग्री एक साथ अच्छी तरह से मिली रहे. अगर आप इनका उपयोग करना बंद कर देते हैं, तो फिर से इस्तेमाल करने से पहले पैकेट पर दी गई एक्सपायरी डेट की जांच जरूर कर लें.

ये भी पढ़ें- Holi Special: यूथ फैस्टिवल्स को बनाएं अपनी जान

अगर आपकी बाथरूम में भी बालों की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट्स लंबे समय से रखे हैं, तो यहां बताए गए संकेतों पर ध्यान दें. अगर इनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, तो इन्हें बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें बल्कि तुरंत फेंक दें. एक्सपायर्ड प्रोडक्ट के लगातार उपयोग से खुजली, संक्रमण के अलावा बाल झडऩे की भी समस्या पैदा हो सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...