क्रिकेट दुनिया का ऐसा खेल है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. ये खेल है रोमांच का, जूनून का. क्रिकेट खेल है अनिश्चितताओं का और इस खेल में खिलाड़ियों को चोट लगना आम बात है. फील्डिंग के दौरान मैदान पर चोटिल होना अक्सर लगा रहता है. लेकिन कभी कभी ये चोट भयंकर रूप ले लेती है जिसके कारण खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत भी हो जाती है.

मैच के दौरान खिलाड़ी की मृत्यु सभी को स्तब्ध कर देती है पूरा क्रिकेट जगत व देश इस घटना से दुखी हो जाता है. आइए जानते है ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में.

फिलिप ह्यूज

फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे. ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे थे. उन्होंने अपना टेस्ट करियर का पदार्पण सन 2009 में 20 वर्ष की उम्र में किया था. 20 वर्ष की उम्र में ह्यूज ने अपना पहला शतक जमाया था. इस शतक के बाद ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र में शतक मारने वाले खिलाड़ी की सूची मे शुमार हो गए थे.

सन् 2014, 25 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता, शेफील्ड शील्ड के साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मैच में 63 नाबाद पर खेलते हुए सीन एबॉट की बाउंसर गेंद ह्यूज के हेलमेट के नीचे से उनके सर में लगी, जिससे उनके सिर में फ्रैक्चर हो गया और मस्तिष्क की नस फट गई. चोट लगने के कुछ ही सेकंड के अंदर ह्यूज वहीं पिच पर गिर गए और उसके बाद मौत होने तक होश में नहीं आ सके. 27 नवम्बर 2014 को बिना होश आए और अपने 26 वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई.

रमन लांबा

रमन लांबा एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्होंने मुख्यतः एक बल्लेबाज के रूप में चार टेस्ट और 32 वनडे खेला. उनकी मृत्यु तब हो गई जब वे बंगबंधु स्टेडियम में ढाका क्लब क्रिकेट मैच में शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट के क्षेत्ररक्षण कर रहे थे.

बल्लेबाज मेहराब हुसैन ने गेंद को जोर से मारा और वह लाम्बा के सिर पर लगी और वापस विकेटकीपर मसूद खालिद के पास पहुंच गई. चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी लेकिन उन्हें एक आंतरिक रक्तस्त्राव का सामना करना पड़ा और दिल्ली से एक न्यूरोसर्जन को बुलाये जाने के बावजूद शीघ्र ही उनकी मृत्यु हो गई.

एक दिवसीय क्रिकेट में उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 64 रन बनाए और अपने छठे मैच में 102 रन और एक शतक और 2 अर्द्धशतक के साथ प्रति पारी 55.60 के औसत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 278 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

इयान फोले

इयान फोले दाएं हाथ के इंग्लिश क्रिकेटर थे. इसके साथ ही साथ ये बाए हाथ के गेंदबाज भी थे. वह शुरूआती दौर में मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे और आगे चलकर इन्होंने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू कर दी. इनकी मृत्यु 30 साल के बेहद कम उम्र में मैच के दौरान हुई थी.

जुल्फिकार भट्टी

जुल्फिकार भट्टी की मृत्यु क्रिकेट खेलने के दौरान सीने पर गेंद लगने से हुई थी. बेगम खुरशीद मेमोरियल टूर्नामेंट टी 20 मैच के दौरान पुल शॉट लगाने के दौरान हुई थी. चोंट लगने के बाद तुरंत इन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया . इस घटना के बाद पाकिस्तान के सुक्कुर जिले में 3 दिन का शोक रखा गया था.

अब्दुल अजीज

अब्दुल अजीज का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में में हुआ था. ये एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज थे. ये पाकिस्तान के तरफ से प्रथम श्रेणी के मैच खेला करते थे. इनकी मृत्यु सीने पर गेंद लग जाने के कारण हुई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...