बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले एपिसोड आज यानी शनिवार और रविवार को दिखाया जाएगा. ऐसे में फैंस को शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. फिनाले में एक से बढकर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. शो में एक्स कंटेस्टेंट भी आएंगे. जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा.
शो का प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट के करीबी लोग भी दिखाई दे रहे हैं. और वे अपनों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव को लेकर घर में चर्चा कर रहे हैं. राकेश बापट भी शमिता शेट्टी के लिए आए हैं और उनकी साइड लेते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका को होगा वनराज से प्यार! अनुज-अनुपमा के रिश्ते में आएगी दरार?
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कैसे राकेश बापट तेजस्वी प्रकाश की क्लास लगा देते हैं. ये सब जानते हैं कि कैसे शमिता और तेजस्वी के बीच कैट फाइट होती है. राकेश तेजस्वी से कहते है कि वो ये बात क्यों नहीं समझती शमिता करण में इंट्रेस्टेड नही हैं.
View this post on Instagram
राकेश ने ये भी कहा कि वो जब टीवी पर ये चीज देखते हैं तो उन्हें वो तोड़ने का मन करता हैं क्योंकि तेजस्वी शमिता को जिस तरह से ट्रीट करती हैं, उससे उन्हें बहुत गुस्सा आता है. राकेश ने तेजस्वी से ये भी कहा कि वो भी जब शमिता टास्क के दौरान करण की पीठ पर बैठी थीं और तेजस्वी ने उन्हें धक्का मार दिया था.
ये भी पढ़ें- मेकअप रूम में Sara Ali Khan के साथ हुआ ये हादसा, वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
तेजस्वी राकेश को समझाती हैं, वो कहती है कि शमिता ने जो किया वो उसके बदले का रिएक्शन था. लेकिन राकेश का गुस्सा कम नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- ‘बालिका वधू 2’ की ‘आनंदी’ ने ‘आनंद’ के साथ लड़ाई आंखिया, देखें Video