बिग बॉस 15 अब धीरे-धीरे अपना पहले वाला चर्म खोता जा रहा है, अब इस शो को पहले की तरह टीआरपी नहीं मिल रही है, शो की अच्छी शुरुआत हुई थी लेकिन अब धीरे- धीरे पहले वाला रिस्पॉन्स खत्म होता जा रहा है.
जिस वजह से शो के मेकर्स काफी ज्यादा परेशान रहते है, इसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने शो को बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक फैसला ले रहे हैं. बीते दिनों ही सलमान खान ने शो के सभी कंटेस्टेंट को आइना दिखाया है, जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट को कहा है कि अभी तक आप लोगों में से किसी का भी स्ट्रांग पर्सानीलिटी नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर परिवार वाले देंगे फैंस को तोहफा
Sry Dont Take Me Wrong Trp Giri To Sid Yaad Aa Geya Rangu Ko
Vaise Humara Sid Hai Sher One Man Army Against All #SidNaaz
— ???Navi #Habit? ?? (@kaurnavi11) November 27, 2021
इस दौरान सलमान खान ने बिग बॉस 13 के विनर और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया, याद करते हुए सलमान खान ने उन्हें वन मैन आर्मी बता दिया. सलमान खान ने कंटेस्टेंट से कहा कि जैसे सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच दोस्ती और दुश्मनी जो भी थी वह खुलकर सभी के सामने थी वैसे ही खेला करो, सबके साथ मिठा बनकर नहीं रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : Vishal Kotian ने मेकर्स को बताया धोखेबाज, कहा- मुझे इविक्शन मंजूर नहींं
जिसके बाद से सलमान खान और सिद्धार्थ शुक्ला की यह बात खूब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कुछ लोग ससमान खान के इस बयान के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
#SidharthShukla fans must be so proud today!! SK was right today!! Asim & Sid ne jo kiya dosti/fight sab dil se thi and it’s a big thing to be appreciated by Salman and others.. Even #GautamGulati‘s example was so true!! #weekendkavaar #biggboss15 #bb15
— Priyanka Hemanti Bhatt (@iPriyankaBhatt) November 27, 2021
जबकी कुछ लोगों का मानना है कि शो के शुरू होने के 2 महीने के बाद सलमान खान को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आई है. कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि पहले तो किसी ने ट्रिब्यूट नहीं दिया लेकिन अब तो लोग याद भी कर रहे हैं.