बजट 2017-18 में किए गए वादों के मुताबिक 1 अप्रैल से आप पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. महंगी होने वाली चीजों में आपकी जरूरत की चीजों से लेकर आपके शौक की चीजें भी शामिल है. 1 अप्रैल से पान-मसाला, सिगरेट, चांदी के सामान, हार्डवेयर, सिल्वर फोएल, चांदी के आभूषण, स्टील का सामान और स्मार्ट फोन शामिल है.

बढेंगे दाम तो पूरे कैसे होंगे शौक?

– तंबाकू युक्त पान-मसाला और गुटखा पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया गया है. इस पर पहले 10 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगता था, जो अब बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है. पान मसाला और तंबाकू का शौक रखने वाले लोगों पर इसकी मार पड़ेगी.

– स्वास्थय के लिए हानिकारक सिगरेट अब आपकी जेब के लिए हानिकारक होने वाला है. सिगरेट पर अब तक 215 रुपए प्रति 1000 का उत्पाद शुल्क लगता है. 1 अप्रैल से यह बढ़कर 311 रुपए होने वाला है.  

– इंश्यरेंस भी होगा महंगा : पान मसाला, सिगरेट के अलावा 1 अप्रैल से हेल्थ बीमा और गाड़ी का बीमा भी महंगा होने वाला है.

– स्मार्टफोन भी होगा महंगा : डिजिटल इंडिया पर जोर देने वाली सरकार स्मार्टफोन भी महंगे करने वाली है. स्मार्टफोन बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क लगा दिया गया है. इससे स्मार्टफोन महंगे हो जाएंगे.

– एलईडी ब्लब : एलईडी बल्ब बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली चीजों पर भी मूल सीमा शुल्क के अलावा 6 प्रतिशत प्रतिपूर्ति शुल्क लगेगा. इससे एलईडी बल्ब महंगे भी हो जाएंगे.

– एल्यूमीनियम :  एल्युमीनियम पर 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया है. तो एल्यूमीनियम से बनने वाली हर चीज महंगी हो जाएगी.

सरकार ने दी है राहत

अगर महंगाई की मार मिलने वाली है तो सस्ती चीजों का मलहम भी दिया जाएगा. 1 अप्रैल से कुछ चीजें सस्ती भी होने वाली है. लैदर के सामान, नैचुरल गैस, निकल, बायोगैस, नायलॉन, रेल टिकट पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क, आरओ, प्वाइंट ऑफ सेल मशीन, पार्सल आदि चीजें सस्ती भी हो जाएंगी. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...